
training,ujjain news,District Panchayat,PM housing scheme,
उज्जैन. पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले वाले मकानों की डिजाइन कैसी होती है, कितनी जमीन पर इसे बना सकते हैं और किस तरह का सामान इनमें लगा सकते हैं, जैसी जानकारी अब जिला पंचायत कार्यालय में ही मिल सकेगी। इसके लिए जिला पंचायत में तीन लाख रुपए खर्च कर पीएम आवास का मॉडल मकान बनाया जाएगा। खास बात यह कि इस आवास के निर्माण के दौरान मिस्त्रियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ड्राइंग-डिजाइन तैयार
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का यह मॉडल मकान जिला पंचायत कार्यालय के पुराने गेट के पास बनाया जाएगा। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने मकान की ड्राइंग-डिजाइन भी तैयार कर ली है। इसमें एक कमरा, किचन व पोर्च बनाया जाएगा। दरअसल पीएम आवास योजना में बनने वाले मकान की डिजाइन को लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति रहती है, वहीं जनप्रतिनिधियों को भी निर्माण की सही जानकारी नहीं होती है। ऐसे में मॉडल के रूप में यह मकान बनता है तो इसे सभी को दिखाया जा सकेगा। साथ ही आदर्श रूप में बनने वाले इस मॉडल में कम से कम कीमत में क्या सामग्री लगाई जा सकती है, वह भी हितग्राही देख सकेंगे। मॉडल मकान बनने के बाद इसमें सेमिनार या प्रशिक्षण के रूप में उपयोग में लिया जाएगा।
मिस्त्रियों को देंगे प्रशिक्षण
आवास योजना के मॉडल मकान बनाने के दौरान ही ग्रामीण क्षेत्र से मिस्त्रियों को प्रशिक्षण के लिए भी बुलाया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि मकान की नींव, दीवार व छत कितने समय में और कैसी गुणवत्ता से बनाई जा सकती है। आरइएस के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो महीने में मॉडल मकान बना दिया जाएगा।
यह होगा फायदा
- पीएम आवास योजना के मकान का यह प्रोटोटाइप होगा।
- मॉडल मकान किस तरह बनता है इसे हितग्राही, मिस्त्री सहित जनप्रतिनिधि देख सकेंगे।
- मकान में लाइटिंग, किचन सामग्री, टाइल्स के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।
- कितने समय में मकान तैयार हो जाता है यह भी लोगों को पता चल सकेगा।
इनका कहना
आवास योजना के तहत जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक मकान का मॉडल बनाया जा रहा है। तीन लाख से बनने वाले मॉडल से ग्रामीण, मिस्त्री व अन्य लोग देख और समझ सकेंगे।
- महेश परमार, अध्यक्ष, जिला पंचायत
Published on:
10 Apr 2018 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
