
ujjain news,dirty water,stop dam,shipra river,ramghat,
उज्जैन. खान डायवर्सन के राघौपिपलिया स्थित स्टॉप डैम से खान का गंदा पानी शिप्रा में बह गया है। यही गंदा पानी अब रामघाट पहुंचेगा और पंचक्रोशी यात्री इसी गंदे पानी में स्नान करेंगे। आरोप है कि अधिकारियों के स्टॉप डैम के गेट खोलने से खान का गंदा पानी शिप्रा में मिला है।
खान डायवर्सन के स्टॉप डैम पर पिछले दिनों से गेट बदलने का काम चल रहा है। सोमवार को डैम के कुछ गेट से खान का गंदा पानी शिप्रा में मिलने लगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने आरोप लगाया कि सोमवार को उन्होंने मौके पर जाकर स्टॉप डैम की स्थिति जानी तो यहां पर गेट खुले थे और गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल रहा था। पोरवाल के अनुसार अधिकारियों ने जानबूझकर गेट खोल दिए, इससे यह स्थिति बनी है। यही गंदा पानी आगे रामघाट तक पहुंचेगा और हजारों पंचक्रोशी यात्री प्रदूषित पानी में स्नान करेंगे। पोरवाल ने स्टॉपडैम के गंदे पानी के गेट खोलने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एमआर-५ फोरलेन ब्रिज पर अफसरों को मिले गड्ढे, सड़क सुधारने के निर्देश
उज्जैन. सिंहस्थ २०१६ में ३० करोड़ रुपए से बनाए गए एमआर-५ के मार्ग के फोरलेन के खस्ताहाल होने की हकीकत जानने सेतु विभाग के अफसर भी पहुंचे। अधिकरियों को यहां पर उखड़ी सरफेस, ब्रिज पर गड्ढे और एप्रोच रोड की बदहाली दिखाई दी। खासकर ब्रिज पर सीमेंट कांक्रीट की सड़क उखडऩे और सरिए बाहर निकलने पर चिंता जताते हुए ठेकेदार को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।
एमआर-५ फोरलेन आरओबी के दो साल में ही खराब होने की खबर पत्रिका ने सोमवार को प्रकाशित की थी। इसके बाद सेतु निगम के एसडीओ बीडी शर्मा कार्यपालन यंत्री बालचंद टेंटवाल को लेकर ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे। यहां एसडीओ शर्मा ने पूरे ब्रिज की जांच की तो कई जगह से सरफेस गायब मिली। सरफेस उखडऩे से गड्ढे भी हो गए और सरिए बाहर निकल गए। इस पर उन्होंने ठेकेदार से कहा कि इसे जल्द सुधारें, देरी होती है तो यह गड्ढे और फैलेंगे। वहीं खराब एप्रोच रोड को भी ठीक करने के निर्देश दिए। पत्रिका से चर्चा में एसडीओ शर्मा ने बताया कि ब्रिज में जगह-जगह सरफेस उखड़ी है, ठेकेदार को पाबंद किया है कि वह दुरुस्ती का काम शुरू कर दे। एप्रोच रोड भी ठीक करने को कहा है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
अन्य ब्रिजों का भी होगी मरम्मत
एमआर-५ फोरलेन ब्रिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल के भाई विनोद शुक्ल ने बनाया है । इनके द्वारा एमआर-१०, चिंतामण ब्रिज का निर्माण भी किया गया है। एसडीओ शर्मा के मुताबिक ठेकेदार को इन ब्रिजों में जहां कहीं मरम्मत की जरूरत है उसे भी करने को कहा है।
Published on:
10 Apr 2018 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
