21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन की मोनिका…यू-ट्यूब से शुरू किया सफर…रुपहले पर्दे तक जा पहुंचा

यह है उज्जैन की कलाकार...अब नजर आएंगी फिल्मों में, मोनिका ने एड फिल्में और कई सीरियलों में अदाकारी दिखाई

2 min read
Google source verification
patrika

Bollywood,ujjain news,

उज्जैन. तारे जमीं पर...जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके डायरेक्टर अमोल गुप्ते की न्यू रिलीज फिल्म स्निफ में शहर की बेटी मोनिका अपनी अदाकारी दिखाती हुई नजर आ रही है। यह फिल्म 14 जनवरी को टीवी पर सुबह 11 बजे एंड पिक्चर चैनल पर दिखाई जाएगी। उनकी मां सोनिया सहगल ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें वे एक मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। मोनिका ने एड फिल्में और कई सीरियलों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।

लंबे समय से मुंबई में हैं
मोनिका सहगल लंबे समय से मुंबई में रहकर कार्य कर रही हैं। बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक है। स्कूल-कॉलेज के कल्चर इवेंट्स से लेकर खेल मैदान में भी उन्होंने खुद को साबित किया है। मोनिका राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्लेयर रही हैं और उन्होंने कई कॉम्टीशन में हिस्सा लेकर प्रदेश और शहर का नाम गौरवान्वित किया है।

यू-ट्यूब से शुरू किया सफर
मोनिका ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत यू-ट्यूब के लिए हैश-टैग-जुगाड़ के लिए वीडियो शूट किया था। इसके बाद उन्होंने फीवर-१०४ एफएम के लिए प्रोडक्शन का कार्य किया। इसके बाद उन्हें स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल मनमर्जियां में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया और उन्होंने फिर मुड़कर नहीं देखा। अन्य सीरियलों में भी उन्होंने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। वे कई एड फिल्मों में भी नजर आई।

ऐसे मिली फिल्म स्निफ
एक ऑडिशन के दौरान मोनिका सहगल की मुलाकात अमोल गुप्ते से हुई, वे मोनिका की प्रतिभा से प्रभावित हुए। करीब दो माह बाद उनका कॉल आया। उन्होंने मोनिका को अपनी फिल्म स्निफ के लिए ऑडिशन पर बुलाया। सैकड़ों लोगों के बीच मोनिका इसके लिए फाइनल हुई, अब यह फिल्म तैयार हो चुकी है।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म स्निफ एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो बचपन से सूंघ नहीं सकता है। मोनिका इस बच्चे की बहन के किरदार में हैं। बच्चे की इस परेशानी के साथ उनकी नोक-झोंक चलती रहती है। साथ ही इसी फिल्म में वे एक रोमांटिक लड़की का किरदार भी निभा रही हैं। एक दिन उस बच्चे की सूंघने की शक्ति वापस आ जाती है, और वह कई किलोमीटर तक का सूंघ सकता है, फिर वह कई मुसीबतों में घिर जाता है।