
कुछ ही देर में काउंटिंग चालू होगी
उज्जैन. विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, कुछ ही देर में काउंटिंग चालू होगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी लेकिन अधिकृत परिणाम के लिए शाम 6 बजे बाद तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि पहला रुझान 10 बजे तक आने की संभावना है। बता दें कि विधानसभा-2018 के चुनाव परिणाम भी शाम से ही आना शुरू हो पाए थे और प्रमाण पत्र वितरण रात 8 बजे बात तक जारी रहा था।
कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती, हर कक्ष में रहेंगे 4 कैमरे
प्रवेश के लिए विधानसभावार मार्ग निर्धारित किए हैं। महिदपुर, उज्जैन उत्तर, दक्षिण, तराना व बड़नगर विधानसभा के अभ्यर्थी और गणना एजेन्ट का प्रवेश देवास और इन्दौर रोड के बीच के मेन रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे वाले रोड से प्रवेश दिया जा रहा है। इसी तरह घट्टिया व नागदा-खाचरौद विधानसभा के अभ्यर्थी व गणना एजेन्ट का प्रवेश इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से होते हुए समीप से प्रवेश दिया दिया जा रहा है। इसी के पास में अधिकारी-कर्मचारियों की एंट्री है।
मतगणना को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्र और राज्य का सुरक्षा बल तो तैनात है ही, प्रत्येक मतगणना कक्ष में 4-4 सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। मतगणना कक्ष के बाहर से लेकर स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम मशीन को लाने तक की निगरानी के लिए भी कैमरे लगाए गए हैं।
मतगणना केंद्र में अनुमति प्राप्त अधिक्रत लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना कक्षों में मोबाइल, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध है। मतगणना एजेंटों व अभ्यर्थियों और मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मतगणना कक्षों में जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। इसे फ्लेक्स लगाकर एरो के माध्यम से सूचित किया गया है।
Updated on:
03 Dec 2023 08:14 am
Published on:
03 Dec 2023 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
