
MP College Reopen Date Colleges will open in MP from September 15
उज्जैन- प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। अभी 50 % स्टूडेंट्स ही कॉलेज आएंगे, शेष 50 % बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में यह बात कही। उन्होंने बताया कि कब कौन सी क्लास लगाई जाए, सभी कॉलेज इसका निर्णय खुद कर सकेंगे.
कॉलेजों को आवश्यक होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी अनुमति ले सकते हैँ। प्रदेश के सभी कॉलेजों में शिक्षकों और स्टाफ के साथ ही छात्रों का भी शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए जरूरी हुआ तो कॉलेजों में वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 सितंबर को भोपाल में होने वाली बैठक में छात्रावासों के संबंध में भी निर्णय ले लिया जाएगा। गौरतलब है कि इसी माह प्रदेशभर के कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी. कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया आनलाइन चल रही है.
Published on:
28 Aug 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
