9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल के घोड़ों वाले बयान पर कांग्रेस नेता का कमेंट, संगठन सृजन में बीजेपी को घेरा

MP Congress: अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव और उज्जैन ग्रामीण के पर्यवेक्षक नदीम जावेद का बड़ा बयान, संगठन सृजन कार्यक्रम में राहुल गांधी के तीन घोड़ों वाले बयान पर कमेंट करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा...जानें और क्या बोले...

less than 1 minute read
Google source verification
MP Congress

MP Congress: कांग्रेस सचिव व उज्जैन ग्रामीण के पर्यवेक्षक नदीम जावेद का बयान। (फोटो सोर्स: एक्स)

MP Congress: कांग्रेस में तीन प्रकार के घोड़ों को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर छिड़ी चर्चा के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव और उज्जैन ग्रामीण के पर्यवेक्षक नदीम जावेद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल के इस बयान पर कमेंट किया कि, कांग्रेस में घोड़े तो हैं। जो कमजोर वे भी घोड़े हैं और जो मजबूत हैं वे तो हैं ही। इसलिए हम पूरी शिद्दत से लड़ेंगे।वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां गधों के लिए जगह नहीं है।

संगठन सृजन कार्यक्रम में बीजेपी को घेरा

संगठन सृजन अभियान अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर एआइसीसी ने पूर्व विधायक नदीम जावेद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। रविवार को मीडिया से चर्चा में जावेद ने नियुक्ति की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोगली नीति वाली है। किसान हितैषी बताने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार सिंहस्थ जैसे धार्मिक आयोजन के नाम पर किसानों को बर्बाद कर भूमाफियाओं का भला करना चाहती है।

प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा त्रिलोकीनाथ बाबा महाकाल के मंदिर में भ्रष्टाचार से नहीं चूक रही। धार्मिक नगरी के नाम पर शराबबंदी करने वाली सरकार में शहर की सीमा पर शराब बिकवाई जा रही है। शिप्रा के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर देने वाली भाजपा घाट तक साफ नहीं करा पा रही, आए दिन लोग फिसलकर घायल हो रहे हैं। चर्चा के दौरान कांग्रेस पर्यवेक्षक चंदर सिंह सौंधिया, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: महाकाल नगरी उज्जैन बनेगी ज्योतिषीय संवाद का मंच, वैज्ञानिक-ज्योतिषाचार्य करेंगे मंथन