
Ujjain Mahakal Temple : मध्यप्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना(Kailash Makwana) अपनी पत्नी के साथ बुधवार शाम को उज्जैन में महाकाल के दर पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर और फिर हरसिद्धि मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उनके महाकाल मंदिर की सूचना पर पहुंच गए थे। एसपी और मंदिर प्रबंध समिति ने उन्हें महाकाल(Ujjain Mahakal Temple) की तस्वीर देकर स्वागत किया।
बता दें नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना महाकाल(Ujjain Mahakal Temple) के भक्त हैं, उनके भाई और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर गिरीश मकवाना ने बताया कि भाई सा जब भी उज्जैन आते हैं सबसे महाकाल जाते है। उनका जन्म घट्टिया तहसील के गांव ढाबला हर्दू में हुआ था।
नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना पिता डिप्टी कलेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए और पांच भाई बहन अलग अलग विभागों में शासकीय अधिकारी के पद पर पदस्थ हैँ। उनका पूरा परिवार राजस्व कॉलोनी में रहता है। वे 1 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे।
Published on:
28 Nov 2024 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
