26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्ची की सांस और भोजन नली के बीच अटका सिक्का, डॉक्टरों ने किया कमाल..

mp news: 7 साल की बच्ची उर्वशी ने खेलते-खेलते निगल लिया था एक रूपये का सिक्का...।

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain

बच्ची ने निगला सिक्का। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के गढ़ी भैंसोला गांव में एक मासूम बच्ची खेलते समय गंभीर स्थिति में पहुंच गई। 7 साल की बच्ची उर्वशी के गले में खेल-खेल में निगला गया सिक्का फंस गया, जिससे उसकी जान पर बन आई। बच्ची को तुरंत जनसेवा अस्पताल लाया गया जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक प्रक्रिया से सुरक्षित रूप से सिक्का निकालकर उसे नई जिंदगी दी।

सांस और भोजन नली के बीच अटका सिक्का

उर्वशी खेलते-खेलते एक रुपए का सिक्का मुंह में रख बैठी और अचानक उसने सिक्का निगल लिया। सिक्का उसके गले में फंस गया जिससे सांस लेने में परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल उसे नागदा के जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मयूर कदबे और उनकी आपातकालीन टीम ने प्राथमिक जांच के बाद एक्स-रे कराया। सिक्का बच्ची की सांस और भोजन नली के बीच अटका था। इसके बाद डॉक्टर कदबे ने एंडोस्कोपिक प्रक्रिया अपनाते हुए उन्नत उपकरणों की मदद से सिक्के को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। पूरे इलाज में रिस्पांस टाइम महत्वपूर्ण रहा और डॉक्टरों की तत्परता से बच्ची की जान बच गई।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..वारदात के बाद 13 दिन तक इंदौर में थी सोनम, राज है मास्टमाइंड…

थोड़ी देर होती तो हो सकती थी बड़ी दिक्कत..

डॉ. कदबे ने बताया कि यदि थोड़ी भी देर होती, तो यह मामला जटिल हो सकता था। बच्ची अब खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य लाभ ले रही है। गौरतलब है कि जनसेवा अस्पताल, इंदुभाई पारेख मेमोरियल ट्रस्ट (ग्रेसिम उद्योग) द्वारा संचालित है। अस्पताल के पीआरओ कमल सेठी ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टरों और पूरी मेडिकल टीम का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें- Meghalaya Murder Case: राजा-सोनम की फोटो के साथ कराया था तंत्र..