17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूथ कांग्रेस चुनाव में धांधली! पार्षदों में हुई तकरार, लहराई गई पिस्टल, पर्यवेक्षक बेखबर

Youth Congress elections: यूथ कांग्रेस चुनाव की वोटिंग को लेकर वार्ड 11 और 13 के पार्षद आमने-सामने आ गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के दुरुपयोग पर विवाद हुआ, मामला पिस्टल तक पहुंचा। (MP News)

Rigging in Youth Congress elections MP News (फोटो सोर्स- युथ कांग्रेस सोशल मीडिया/pixabay)
Rigging in Youth Congress elections (फोटो सोर्स- युथ कांग्रेस सोशल मीडिया/pixabay)

MP News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शहर के वार्ड 11 और 13 के पार्षदों में हुए विवाद की वजह यूथ कांग्रेस चुनाव (Youth Congress elections) में वोटिंग सामने आई है। वोटिंग के लिए महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का उपयोग करने पर पार्षद व पार्षद पति आपस में उलझ गए।

मामले में महिला बाल विकास अधिकारी अर्चना दलाल से शिकायत की गई। महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से वार्ड 3 और 4 में वोटिंग कराने को लेकर शिकायत की है। हालांकि चुनाव पर्यवेक्षक के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची। महिला अधिकारी ने भी घटनाक्रम से मना किया है।

शनिवार को हुआ था विवाद

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में वोटिंग ऑनलाइन की जा रही है। इसे लेकर शनिवार को वार्ड 13 के पार्षद इमरान खान और प्रत्याशी परमांनद मालवीय वोटिंग के लिए पहुंचे। यहां सामने आया कि वार्ड 11 में एक अन्य प्रत्याशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से वोटिंग करवा रहा है। इसे लेकर महिला बाल विकास अधिकारी अर्चना दलाल को शिकायत की गई। यह बात पार्षद पति जाहिद को पता चली तो विवाद की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़े- नकाबपोश चोरों का आतंक, एक साथ कई दुकानों और घरों में चोरी, 10 लाख नकद और जेवर लेकर फरार

लहराई गई थी पिस्तौल

मामले में इतना तूल पकड़ा कि मारपीट की नौबत बन गई। सूत्रों के अनुसार, पिस्टल तक निकल गई थी। देर तक क्षेत्र में हंगामा हुआ। हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उनके आने के पहले ही दोनों पक्षों में मामला सुलझ गया। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भी दोबारा ऐसे काम नहीं करने का आश्वासन देकर माफी मांगी। पार्षद इमरान खान इसे बच्चों की लड़ाई बताते रहे हैं। पार्षद पति जाहिद खान से संपर्क नहीं हो पाया।

पर्यवेक्षों औरप्रत्याशियों ने झाड़ा पल्ला

ऑनलाइन वोटिंग के लिए वार्ड 3 और 4 में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का उपयोग किया जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने इस संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी से शिकायत की।- परमानंद मालवीय, प्रत्याशी, यूथ कांग्रेस चुनाव

मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है। - रामआत्रे चौहान, चुनाव पर्यवेक्षक, कांग्रेस

आंगनवाडी कार्यकर्ता के वोट डालने की शिकायत आई थी, जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। ई-केवायसी अभियान में निगम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ काम कर रहे हैं। इन्हें गलतफहमी हुई है।- अर्चना दलाल, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास