28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में एक साल में 49 हजार से ज्यादा नए वोटर्स बढ़े

mp news: नए मतदाताओं के नाम जुड़ने के बाद कुल वोटर्स की संख्या बढ़कर 15 लाख 84 हजार 492 हो गई है। इनमें मतदाताओं का जेंडर रेशो 988 है।

less than 1 minute read
Google source verification
new voters

बिहार में SIR को लेकर चुनाव आयोग का बयान आया है। ANI

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक साल में 49 हजार से अधिक नए मतदाता जोड़े गए हैं। इसके बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 15 लाख 84 हजार 492 हो गई है। इनमें मतदाताओं का जेंडर रेशो 988 है। फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यगिम- 2025 अंतर्गत राजनैतिक दलों की बैठक हुई। एडीएम अनुकूल जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि 06 जनवरी की स्थिति में उज्जैन जिले में कुल 15 लाख 84 हजार 492 मतदाता हैं। मतदाताओं का जेंडर रेशो 988 है।

49 हजार 421 नए वोटर्स के नाम जोड़े

6 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी 2025 तक जिले में 49 हजार 421 नए मतदाता जोड़े गए हैं। मतदाता सूची का दावे आपत्ति के बाद अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। साथ ही इसका वितरण समस्त बीएलओ को कर दिया गया है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रंजना पाटीदार, निर्वाचन सुपरवाइजर राजेश वर्मा, विक्रम सिंह राठौर, आनन्द गोठी, मधुसूदन बैरागी, प्रमोद प्रजापति, सौरभ कोठारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में बेटियों के पैरेंट्स को मिलेगी बड़ी सौगात

जिला का ईपी रेशो राज्य से ज्यादा

जिले का ईपी रेशो 67.74 है। यह राज्य के ईपी रेशो से अधिक है। बता दें कि प्रदेश का ईपी रेशो 63.08 है। विधानसभा क्षेत्रवार युक्तियुक्तकरण के बाद निर्वाचन आयोग से अनुमोदित नागदा खाचरोद में 3, महिदपुर में 1, तराना में 7, घट्टिया में 1, उज्जैन उत्तर में 10, उज्जैन दक्षिण में 8 और बड़नगर में 17 नवीन मतदान केन्द्र बनाएं हैं।


यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का करारा जवाब- 'मैं आज भी उन्हें प्रणाम करता हूं', पूरी खबर पढ़ें