7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में बेटियों के पैरेंट्स को मिलेगी बड़ी सौगात

mp news: एक और दो बेटियों वाले परिवारों का बनेगा डॉटर्स क्लब, मिलेगी रियायत..रेवा शक्ति कार्यक्रम के तहत बनाया जाएगा डॉटर्स क्लब..।

2 min read
Google source verification
HARDA DAUGHTERS CLUB

mp news: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में प्रशासन एक और नवाचार करने जा रहा है, जिससे परिवार में बेटियों का महत्व बढ़े। प्रशासन स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों को जिनमें एक और दो बेटियां हैं उन्हें समाजसेवी संस्थाओं, निजी अस्पताल में इलाज, बस के किराए, होटल रेस्टोरेंट में भोजन, प्राइवेट स्कूल में दाखिले, स्टेशनरी व किराना खरीदी में रियायत दिलाएगा। ऐसे 638 परिवारों को चिन्हित कर डॉटर्स क्लब बनाया है।

जिला प्रशासन बनाएगा डॉटर्स क्लब..

जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जनवरी में रेवा शक्ति कार्यक्रम शुरू करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके लिए तैयारी करने के प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। इस नई पहल में ऐसे परिवारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिनमें कि सिर्फ एक या दो बेटियां ही हैं। इन परिवारों को लेकर हरदा डॉटर्स क्लब बनाया जाएगा। ऐसे परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं की मद्द से हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा। हरदा डॉटर्स क्लब के लिए अब तक 638 परिवार चिन्हित किए हैं। इनमें हरदा शहर में 338, हरदा ग्रामीण में 43, टिमरनी में 132 तथा खिरकिया में 125 परिवार अब तक चिन्हित किए हैं।


यह भी पढ़ें- बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त

ये मिलेंगी रियायतें

हरदा डॉटर्स क्लब के परिवारों के सदस्यों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने, बसों में सफर करने, होटल व रेस्टोरेंट में खाने, निजी स्कूलों में बेटियों के एडमिशन के मामलों में डिस्काउंट की सुविधा दिलाई जाएगी। साथ ही बेटियों को स्टेशनरी खरीदने और किराना की दुकानों पर सामग्री खरीदी करने पर भी डिस्काउंट दिलाने की व्यवस्था जिला प्रशासन कराएगा। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक बदलावएउनके महत्व को लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए रेवा शक्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे। जिसमें विभिन्न जगहों पर उन्हें परिवार के सदस्यों को रियायत दिलाएंगे। डॉटर्स क्लब बनाया है। महिला एवं बाल विकास विभाग को तैयारी के निर्देश दिए हैं।


यह भी पढ़ें- एमपी के ये दो हाईवे होंगे फोरलेन, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां