8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के ये हाईवे होंगे फोरलेन, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

mp news: इंदौर-देपालपुर और इंदौर-नेमावर रोड को टू लेन से फोर लेन करने में खर्च होंगे 1189 करोड़ रूपए...।

2 min read
Google source verification
HIGHWAY

mp news: मध्यप्रदेश में सड़कों का निर्माण काफी तेज गति से हो रहा है। इसके साथ ही टू लेन सड़कों को फोर लेन में भी बदलने का काम चल रहा है इसी कड़ी में अब इंदौर-देपालपुर (Indore-Depalpur) और इंदौर से राघौगढ़ (Indore to Raghogarh) (नेमावर रोड) को फोरलेन (four lane) में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान में ये दोनों सडक़ें टू लेन चौड़ी हैं, जिन्हें बढ़ते वाहन दबाव के कारण चौड़ा करने की योजना पर काम हो रहा है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बीते दिनों इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अफसरों को इन सड़कों को फोरलेन करने के निर्देश दिए हैं।

टू लेन से फोरलेन होंगे ये दो हाईवे

इंदौर-देपालपुर रोड को टू-लेन से फोरलेन में बदलने पर 786 करोड़ और नेमावर रोड को फोरलेन में बदलने पर 403 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इन दोनों प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई है। 2023 में दोनों सडक़ों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। हालांकि ये अभी तय नहीं हुआ है कि देपालपुर और नेमावर रोड को सरकार के खर्च से फोरलेन किया जाएगा या फिर टोल आधारित सिस्टम से।


यह भी पढ़ें- बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त

दोनों की लंबाई 28-28 किमी.

इंदौर-देपालपुर और इंदौर-नेमावर रोड के जिन हिस्सों को टू लेन से फोर लेन में तब्दील किया जाना है उनकी लंबाई एक समान है। दोनों ही 28-28 किमी. लंबे है लेकिन इसके बावजूद इनकी लागत में काफी अंतर है। इसकी वजह देपालपुर फोरलेन प्रोजेक्ट में एक बायपास यशवंत सागर और दूसरा देपालपुर में बनाने की योजना के कारण है। नेमावर रोड पर भी एक कम लंबाई वाला बायपास बनेगा।

यह भी पढ़ें- जिस फोन को खराब होने पर बेचा उसमें था कपल का प्राइवेट वीडियो, हो गया वायरल