Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया का करारा जवाब- ‘मैं आज भी उन्हें प्रणाम करता हूं..’

mp news: दिग्विजय सिंह के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया जवाब बोले- जिंदगी हो गई मुझे और मेरे पिता को टारगेट करते-करते...।

2 min read
Google source verification
jyotiraditya scindia

mp news: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है। दिग्विजय सिंह के द्वारा दिए गए बयान के जवाब पर सिंधिया से मीडिया से सवाल किया तो सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जिंदगी हो गई उन्हें और उनके पिता को टारगेट करते करते..ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं।

'मैं उन्हें हमेशा प्रणाम करता हूं'

बुधवार को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया ने जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौरभ शर्मा केस में दिग्विजय सिंह के द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किया तो सिंधिया ने कहा- यह कोई नई बात नहीं है, दिग्विजय सिंह की पूरी जिंदगी मेरे पूज्य पिता और मुझे टारगेट करते हुए गुजरी है। मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया मैं आज भी उन्हें प्रणाम करता हूं। साथ ही सिंधिया ने आगे कहा कि हर व्यक्ति अपनी विचारधारा और अपनी दिशा है मेरी दिशा जनता की सेवा करना है और वही मेरा टारगेट है।


यह भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में बेटियों के पैरेंट्स को मिलेगी बड़ी सौगात

दिग्विजय ने साधा था सिंधिया पर निशाना

बता दें कि बीते दिनों सौरभ शर्मा मामले में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा था। दिग्विजय ने कहा था कि कमलनाथ सरकार के दौरान सिंधिया ने दवाब डाला था कि परिवहन और राजस्व विभाग गोविंद सिंह राजपूत को दिया जाए। जिसके बाद कमलनाथ सरकार ने एक बोर्ड का गठन किया था जिसे कमलनाथ सरकार गिरने के बाद शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने पर सिंधिया ने दबाव डालकर भंग करा दिया। इसके बाद परिवहन विभाग फिर से गोविंद सिंह राजपूत को सौंप दिया गया और वसूली की नई प्रक्रिया शुरू हुई।


यह भी पढ़ें- एमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू