MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गलती ने एक परिवार को कभी न भरने वाला गहरा घाव दे दिया। ये गलती तीन भाइयों की इकलौती बहन से हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल घर में चूहों को मारने के लिए सेंव में मिलाया जहर और लापरवाही ने युवती की जान ले ली। घटना में अनामिका उर्फ अन्नू जैन पिता मधुकर निवासी नागदा की मौत हो गई। परिवार वालों के बयान है कि घर में चूहों से बचाव के लिए सेंव में रखा गया जहर वह अनजाने में खा गई थी। हालत गंभीर होने पर परिजन ने उसे उज्जैन स्थित चरक अस्पताल में भर्ती किया था।
पुलिस ने बताया कि अनामिका निवासी राम मंदिर के पास नागदा की है। वह तीन भाइयों की इकलौती बहन थी। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उसने गलती से वह सेंव खा ली, जिसमें चूहों के लिए चूहेमार जहर मिलाया थी। परिजनों के अनुसार, सेंव गैस चूल्हे के नीचे रखी थी, जहां चूहों ने उसे बाहर खींच लिया। कुछ देर में ही अनामिका की हालत बिगड़ने लगी। पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से चरक अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई राजा जैन ने बताया कि मां का पहले ही निधन हो चुका है। पिता वाहन सर्विस सेंटर में काम करते हैं। तीन भाइयों में एक साधु बन चुका है। परिवार के लिए अनामिका का जाना कभी न भरने वाला खालीपन बन गया है। हालांकि पुलिस परिवार वालों के बयानों पर विश्वास नहीं कर रही, पुलिस को शक है कि युवती के जहर खाने का कारण फिलहाल अज्ञात है, पुलिस का यह भी दावा है कि परिवार वाले अलग अलग बयान दे रहे हैं। जांच के बाद ही उसके जहर खाने का कारण स्पष्ट होगा।
Updated on:
05 Jul 2025 10:03 am
Published on:
05 Jul 2025 10:02 am