कीचड़ बन रहा मुसीबत: आसमान से बरस रहे अमृत का मजा जहां शहरवासी श्रावण उत्सव के रूप में मना रहे हैं, वहीं शहर के स्कूली बच्चे, नौकरी पेशा लोग व गृहिणी महिलाओं को बारिश से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। कीचड़ के कारण जहां स्कूली बच्चों की यूनिफार्म खराब हो रही है, वहीं गृहिणी महिलाओं को यूनिफार्म की सफाई में परेशानी होना पड़ रहा है।