
एक करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से होगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण, उच्च शिक्षा मंत्री यादव व सांसद ने किया भूमिपूजन
उज्जैन. नगर निगम द्वारा फ्रीगंज में भी नया कमर्शिलय कॉम्ल्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। अवंतिका प्लाजा के नजदीक बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स की लागत करीब 3 करोड़ 28 लाख रुपए है। कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने के बाद बाजार में नई दुकानों की सुविधा मिलेगी वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
निगम द्वारा इंदौर गेट क्षेत्र में सुदामा अनाज मार्केट के पुराने भवन को तोड़ नया कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया है। इसके बाद अब फ्रीगंज में भी नया कमर्शिलय कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य व सांसद अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता और विधायक पारस जैन के विशिष्ट आतिथ्य में निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विवेक जोाशी, संजय अग्रवाल, पर्वतसिंह जाट, जितेन्द्र कुवाल, प्रवीण सनोठिया, विक्रम बड़गोत्या, अशोक सोलंकी, पुष्पेंद्र सिकरवार, नगर निगम अपर आयुक्त मनोज कुमार पाठक, पीयूष भार्गव मौजूद थे।
पार्किंग की सुविधा, तीन मंजिला बनेगा कॉम्प्लेक्स
कॉम्प्लेक्स जी प्लस थ्री मंजिला बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां बेसमेंट पार्किग व लिफ्ट सुविधा रहेगी। कॉम्प्लेक्स के भूतल पर 16 दुकाने, प्रथम मंजिल पर 11 दुकाने/ऑफिस, द्वितीय मंजिल पर 11 दुकाने/ऑफिस और तृतीय मंजिल पर हॉल का निर्माण प्रस्तावित है।
निगम को आय की उम्मीद
नगर निगम करीब आधा दर्जन स्थानों पर अपने स्वामित्व के पुराने भवन तोड़ नए कमर्शिलय कॉम्प्लेक्स या नए स्थानों पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहा है। सुदामा मार्केट का निर्माण हो चुका है वहीं अधिकांश की योजना अभी कागजों तक समिति है। इनमें से अब एक का निर्माण शुरू किया गया है। निगम को उम्मीद है कि इन कमर्शिलय कॉम्प्लेक्स से उसके खजाने में राजस्व की बढ़ोतरी होगी।
बाजाराें में मिलेगी सुविधा
निगम द्वारा बनाए जाने वाले कॉम्प्लेक्स शहर के मुख्य व व्यस्ततम बाजारों में िस्थत हैं। नए व्यावसायिक भवन तैयार होने से बाजारों में नई दुकानें उपलब्ध हो सकेंगी। इससे ग्राहकों को लाभ मिलेगा वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। निगम अपने कॉम्प्लेक्स में पार्किंग का प्रावधान रख रहा है। इससे बाजारों में पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Updated on:
15 Apr 2022 02:11 pm
Published on:
15 Apr 2022 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
