उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे तल पर स्थित साल में एक बार खुलने वाले नागचंन्द्रेश्वर के पट मंगलवार रात 12:30 पर खुले। पट खुलते ही पंचायती माहनिर्वाणी अखाड़े के महंत प्रकाश पूरी महाराज ने त्रिकाल पूजा की। इसके बाद आम श्रद्धालु जो रात 9 बजे से लाइन में लगे थे, उन्हें दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया। रात 12 बजे तक आम श्रद्धालुओं की लाइन में करीब 1 लाख लोग खड़े हो चुके हैं।