24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा रेलवे स्टेशन होगा अपग्रेड, क्या सुविधाएं मिलेगी, पढ़ें खबर 

रतलाम मंडल के एडीआरएम एकेगुप्ता ने तीनों ही प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाए जाने के लिए स्थान का चयन किया। 

2 min read
Google source verification

image

Rishi Sharma

Jul 28, 2017

nagda junction

nagda junction

नागदा. पश्चिम रेलवे के व्यस्ततम जंक्शन में शुमार नागदा रेलवे स्टेशन को एक और सौगात जल्द ही मिलने वाली है।
गुरुवार को नागदा पहुंचे रतलाम मंडल के एडीआरएम एकेगुप्ता ने तीनों ही प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाए जाने के लिए स्थान का चयन किया। एडीआरएम ने यहां की खान-पान, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। स्टेशन से निकलने वाले कचरे का उचित प्रबंध नहीं होने की दशा में विभाग के मुख्य चीफ हेल्थ ऑफिसर को भी उन्होंने फटकार लगाते हुए कचरा पेटी बनाए जाने के निर्देश दिए।
प्लेटफॉर्म पर लगेगी लिफ्ट: रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे एडीआरएम गुप्ता ने रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाए जाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए स्थल का निरीक्षण कर चयन भी उनके द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि लिफ्ट के लगने से नागदा से यात्रा करने वाले दिव्यांगों, वृद्धजनों एवं मरीजों को सुविधा मिल सकेगी तथा उन्हें एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में असुविधा नहीं उठाना पड़ेगी। गुप्ता ने कहा कि लिफ्ट लगाए जाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, तथा 8 -9 माह में ही लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को मिलने लग जाएगी।
खान पान की व्यवस्था होगी दुरुस्त : खान पान की स्टॉलों के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने संचालकों से कई प्रकार के सवाल किये भोजन आदि कहां गर्म किया जाता है, नाश्ते की सामग्री को प्लेटफार्म पर बनाया जाता है या अन्यंत्र स्थान से बना कर लाया जाता है। हालांकि खाद्य सामग्री की स्टॉल संचालकों से वह संतुष्ट दिखे फिर भी गुप्ता ने पैक सामग्री का उपयोग अधिक से अधिक किए जाने पर जोर दिया।
पानी की बचत के लिए मशीनों से हो सफाई
एडीआरएम गुप्ता ने स्टेशन प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए की प्लेटफार्म की सफाई के दौरान क्लीनर मशीनों का अधिक से अधिक उपयोग किया जावे, जिससे की पानी की बचत होगी, कम समय लगेगा तथा प्लेटफार्म की सफाई व्यवस्थित तरीके से हो सकेगी। सायकल स्टैंड के संबंध में भी कहा कि उच्च दरों के अभाव में इसका ठेका अभी नहीं दिया जा सका है। जल्द ही निर्णय लेंगे। प्लेटफॉर्म पर होने वाली जेबकट की घटनाओं को भी आपने गंभीरता से लिया तथा ऐसी घटना पर अंकुश लगाने की बात कही।
यह थे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम गुप्ता के साथ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर योगेश शर्मा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर विद्युत, स्टेशन प्रबंधक भुपसिंह, एएसपी (आरपीएफ) के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था को लेकर दिखी नाराजगी
प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करने के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 4-5 पर पड़े कचरे को लेकर उन्होंने चीफ हेल्थ ऑफिसर राजेश मीणा को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान ही प्लेटफॉर्म के समीप ही लगी एक ट्रेन, जिसमें गार्ड के डिब्बे लगे हुए थे में कचरा फेंक दिया गया था, वहां स्थित तीन गार्ड के डिब्बों में कचरा पाए जाने पर उन्होंने वहां कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से ही सीधे पूछा कि आप लोग एकत्रित कचरा कहां डालते हो। सफाई कर्मचारियों के विरोधाभासी जवाब से वह तत्काल ही समझ गए कि ठेकेदार द्वारा कचरा फेंके जाने में अनियमितता बरती जा रही है। गौरतलब है कि स्टेशन की सफाई व्यवस्था को रेल विभाग द्वारा ठेके पर दिया गया है तथा स्टेशन की सफाई में लगभग 60 के कर्मचारी कार्यरत हैं। बावजूद इसके कचरा पटरियों एवं गार्ड के डिब्बे में डाला जा रहा था। गुप्ता ने कचरा एकत्रित करने हेतु कचरा पेटी बनाये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।