प्लेटफॉर्म पर लगेगी लिफ्ट: रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे एडीआरएम गुप्ता ने रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाए जाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए स्थल का निरीक्षण कर चयन भी उनके द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि लिफ्ट के लगने से नागदा से यात्रा करने वाले दिव्यांगों, वृद्धजनों एवं मरीजों को सुविधा मिल सकेगी तथा उन्हें एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में असुविधा नहीं उठाना पड़ेगी। गुप्ता ने कहा कि लिफ्ट लगाए जाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, तथा 8 -9 माह में ही लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को मिलने लग जाएगी।