15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Children’s Day :  उम्र 15, लेकिन याद रखने की शक्ति कहीं ज्यादा

35 साल के व्यक्ति के बराबर सोचने, समझने व याद रखने की शक्ति 15 वर्षीय बालिका ने खुद ही विकसित कर ली। दादी को हुई असाध्य बीमारी के बारे में जानने की जिज्ञासा ने ये चमत्कार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Nov 14, 2016

nagda's archie agarwal, the power of memory

nagda's archie agarwal, the power of memory

नागदा. 35 साल के व्यक्ति के बराबर सोचने, समझने व याद रखने की शक्ति शहर की15 वर्षीय बालिका ने खुद ही विकसित कर ली। दादी को हुई असाध्य बीमारी के बारे में जानने की जिज्ञासा ने ये चमत्कार कर दिया। हम बात कर रहे हैं, नागदा की आर्ची अग्रवाल की।

बुक फेयर अवार्ड
आर्ची को वर्ष 2011 में बुक फेयर अवार्ड व 2014 में राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया जा चुका है। सिविल अस्पताल प्रभारी कमल सोलंकी ने बताया कि 10 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों में कैचिंग पॉवर तो होती है, लेकिन बातों को स्टोरेज करने की क्षमता 18 के बाद ही विकसित होती है। आर्ची इससे आगे बढ़ गई।
बताती है वायरस के नाम- आर्ची बिमारी का नाम सुनकर वायरस के बारे में बता देती है।
दादी की बीमारी का नाम खोज जगाई जिज्ञासा
किसी भी बिमारी का नाम बताने पर उसके लक्षण, वायरस, और उपचार की जानकारी बात देती




पत्रिका ने आर्ची से पूछे सवाल
हैजा बीमारी किस प्रकार होती है, लक्षण, उपचार, वायरस क्या है?
जवाब : हैजा का वायरस रिब्ररियो कॉलरा, लक्षण उल्टी दस्त, बुखार है। हैजा बाहर का तला-गला खाना-खाने से होता है।
स्वाइन लू क्या है, कैसे फैलता है?
जवाब : स्वाइन फ्लू का वायरस ए?लूएंजा एएचवन एनवन है। इसका बचाव पीडि़त के संपर्क से दूर रहकर किया जाता है।

ये भी पढ़ें

image