
panchami 2025 traffic diversion parking plan Nagchandreshwar Mandir ujjain (photo: social media)
traffic diversion: नागपंचमी (Nagpanchami) पर श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर (Nagchandreshwar Mandir) के पट खुलने सने के के दुर्लभ दुर्लभअवसर पर उज्जैन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हए जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्शन (traffic diversion) और पार्किंग व्यवस्था (parking plan) की, जो 26 जुलाई से प्रभावी हो गई।
महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) क्षेत्र की ओर जाने वाले कई प्रमुख मार्गों इंटरप्रिटेशन सेंटर, नरसिंह घाट, दानीगेट, गणगौर दरवाजा, व अन्य क्षेत्रों पर सोमवार दोपहर 12 बजे से ही सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जबकि मंगलवार शाम 4 बजे से हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसीलिए इन क्षेत्रों में जाने से बचे।
इंदौर, देवास, मक्सी की दिशा से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से लालपुल टर्निंग होते हुए कर्कराज (पी-7) पार्किंग में।
बड़नगर एवं नागदा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन कर्कराज पार्किंग (पी-7) के अलावा शंकराचार्य चौराहे के पास प्रस्तावित अस्पताल मैदान (पी-11) में पार्क किए जाएंगे।
इंदौर से नागदा, आगर व मक्सी तपोभूमि से नरवर बायपास होते हुए नागदा-आगर की और डायवर्सन । मक्सी से देवास, इंदौर श्री सिंथेटिक्स से शैफी पेट्रोल पंप होकर फोरलेन। नागदा, उन्हेल से उज्जैन होते हुए इंदौर की और साडू माता बावड़ी, मंडी चौराहा, पाइप फैक्ट्री चौराहा, नागझिरी से दताना होकर इंदौर/देवास।
पार्किंग स्थान - क्षमता - मंदिर से दूरी
Updated on:
27 Jul 2025 11:49 am
Published on:
27 Jul 2025 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
