
Ujjain News: 1 फरवरी को होगी मां नर्मदा की महाआरती, भजन व जोरदार आतिशबाजी के साथ मनाया जाएगा उत्सव
उज्जैन। महाकाल मंदिर में 1 फरवरी को नर्मदा जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन कोटितीर्थ कुंड के किनारे संध्या समय हजारों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। मां नर्मदा की प्रतिमा का पूजन कर ढोल-ढमाकों के साथ महाआरती की जाएगी व हलवे का महाप्रसाद वितरण होगा।
जयंती उत्सव के मुख्य आयोजक एवं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी विजयशंकर गुरु, बाला गुरु ने बताया कि दोपहर में पंडितों द्वारा अभिषेक-पूजन किया जाएगा। गोधूलि बेला में कुंड के किनारे हजारों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे व शाम 7.30 बजे मां नर्मदा जी की जनप्रतिनिधियों, मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों, सदस्यों एवं पंडे-पुजारियों आदि द्वारा महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात भक्तों को हलवे का प्रसाद वितरित होगा। श्रीवीर हनुमान भक्त मंडल कार्तिक चौक की मंडली द्वारा सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान रंगीन गुब्बारों से सजावट व जोरदार आतिशबाजी होगी।
शिप्रा की तर्ज पर होगी आरती
पुजारी बाला गुरु ने बताया कि नर्मदा जयंती अवसर पर कोटितीर्थ कुंड में मां नर्मदाजी की आरती शिप्रा आरती की तर्ज पर की जाएगी। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी के नजारे भी उपस्थित भक्तों को देखने को मिलेंगे। लोग इस दृश्य को निहारने दूर-दराज क्षेत्रों से यहां आते हैं।
Published on:
31 Jan 2020 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
