
यूसीटीएसएल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय: उज्जैन से चलेगी एक्सप्रेस, ओंकारेश्वर, देवास व मंदसौर को जोड़ेंगे
उज्जैन. यूसीटीएसएल (उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) महाकाल के भक्तों के लिए नई सेवा शुरू करेगा। महाकाल लोक एक्सप्रेस के नाम से ३० बसे संचालित की जाएंगी जो मंदसौर के पशुपति नाथ मंदिर, ओंकारेश्वर, देवास माताजी मंदिर व अन्य प्रमुख शहरों को उज्जैन से जोड़ेंगी। इससे उज्जैन से अन्य शहरों के बीच धार्मिक स्थलों का रूट तैयार होगा। इसके साथ ही भस्मारती एक्सप्रेस संचालित होगी जो भस्मारती के लिए इंदौर से भक्तों को शहर लाएगी।
लंबे समय पर मंगलवार को यूसीटीएसएल बोर्ड बैठक हुई। इसमें यूसीटीएसएल चेयरमेन महापौर मुकेश टटवाल, एमआइसी सदस्य दुर्गा चौधरी, अपर आयुक्त आशीष पाठक, एसइ जीके कठिल, जोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय, जीएम व प्रभारी सहायक यंत्री विजय गोयल मौजूद थे। बैठक में महाकाल लोक से मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए महाकाल लोक एक्सप्रेस व बाबा महाकल की भस्म आरती में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भस्मारती एक्सप्रेस बस चलाने पर चर्चा और सहमति बनी। महापौर ने सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। सुविधा शुरू करने के लिए वीजीएफ (वाइबलिटी गैप फंड) अंतर्गत टेंडर निकाले जाएंगे। इसमें यूसीटीएसएल को बस खरीदने या संचालन के लिए राशि खर्च नहीं करना होगी वहीं कुछ राजस्व भी प्राप्त होगा। महापौर ने विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सिटी बस नहीं बढ़ी, फिर संचालक को जिम्मा
एक ओर नई सुविधा शुरू करने की तैयारी है वहीं यूसीटीएसएल सुटी बस की पुरानी सेवा ही संचालिन नहीं कर पा रहा है। २५ बसों का ठेका दिया है जबकि १० बस ही चल रही हैं। बैठक में शेष १५ बसों के संचालन पर चर्चा हुई। निर्णय लिया कि संचालक एजेंसी ही उक्त १५ बसों के संधारण, आरटीओ शुल्क आदि वहन कर बसों का संचालन शुरू करे। बैठक में इलेक्ट्रिक बाइक, साइकिल एवं ई-रिक्शा की सुविधा को लेकर भी चर्चा की गई।
Published on:
18 Jan 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
