
जब मैं लोगों को बताती थी कि उज्जैन की रहने वाली हूं, तो लोग पूछते थे कि ये कहां है? लेकिन पिछले दो तीन साल में महाकाल मंदिर आँर महाकाल लोक के बारे में लोग अब जानने लगे हैं। ये कहना है हाल ही में मेड इन हेवन वेब सीरीज में नजर आई उज्जैन की निधि भावसार का। पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली निधि इन दिनों फिर चर्चा में हैं...पढ़ें पूरी खबर...
दरअसल निधि भावसार जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगी। वे सोनी टीवी के चर्चित सीरियल 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' में नजर आने वाली है। विशाखा के रोल में वे खास भूमिका निभाने वाली है। आपको बता दें कि इससे पहले भी निधि फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनकी ये एंट्री आसान नहीं थी... निधि का कहना है कि दो तीन साल पहले तक उज्जैन के बारे में कम ही लोग जानते थे। जैसे ही वे किसी को बतातीं कि वे उज्जैन की रहने वाली हैं, तो लोग उनसे पूछते थे कि ये कहां है? तब उन्हें बताना पड़ता था कि उज्जैन कहां है? लेकिन महाकाल लोक के बाद उज्जैन को अब लोग पहचानते हैं।
कंगना रनौत हैं फेवरेट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस निधि भावसार को एक्ट्रेस कंगना रनौत बेहद पसंद हैं। निधि अक्सर कंगना की तारीफ करती नजर आती हैं। हाल ही में एक बार फिर निधि ने कंगना की बेबाकी पर बात करते हुए कहा है कि बॉलीवुड में एकमात्र कंगना ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पूरी तरह से सटीक और एकदम सही बात कहने की हिम्मत रखती हैं।
पढ़ें ये रोचक फैक्ट्स
- निधि भावसार उज्जैन के ऋषि नगर की रहने वाली हैं।
- निधि के पिता गोपाल भावसार भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ हैं।
- वहीं उनकी मां नर्मदापुरम में सरकारी महाविद्यालय में पदस्थ हैं।
- तक्षशिला जूनियर कॉलेज से स्कूली शिक्षा पूरी की।
- एमबीए इंदौर से किया।
- मुंबई में टेक महिंद्रा में काम करते हुए अभिनय की दुनिया में किस्मत आजमाई।
- पिता चाहते थे कि वे जॉब करें, लेकिन उन्हें कुछ और ही करना था...
- पिता की इच्छा के विपरीत निधि ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और आगे बढ़ती गईं...
- हालांकि आज उनके माता-पिता दोनों ही उनके डिसीजन से खुश हैं।
- ऑफिस का काम करते हुए ही कई बार ऑडिशन देना मुश्किल होता था।
- इस बीच मॉडलिंग भी शुरू कर दी।
- बिग बॉस के लिए सलमान के साथ प्रिंट शूट किया।
- निधि ने सोनी टीवी पर चर्चित सीरियल ये 'उन दिनों की बात है' में जूही का किरदार निभाया था।
- इसके साथ ही निधि भावसार 'कामना', 'वागले की दुनिया' में भी नजर आ चुकी हैं।
- कलर्स चैनल पर 'शक्ति एवं पिंजरा खूबसूरती का' में भी अहम भूमिका में थीं।
- दंगल चैनल पर 'पलकों की छांव में' के साथ ही वे
- डीडी-1 पर 'कॉर्पोरेट सरपंच' में भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं।
Updated on:
27 Jan 2024 09:51 am
Published on:
27 Jan 2024 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
