
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है। इस मामले में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो गई है। बुधवार को 7 श्रमिकों की संदिग्ध मौत के बाद गुरुवार सुबह तक दो और मजदूरों की लाशें मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने या जहरीली शराब पीने ( drinking poisonous liquor ) से इनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो पाएगा।
गुरुवार को दो और लाशे मिली हैं। यह लाशें महाकाल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह मिली हैं। झारड़ा निवासी रतन मालवीय का शव नरसिंह घाट और हरदा निवासी राकेश का शव ढाबा रोड पर मिला है। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि क्या अत्यधिक शराब पीने से मौत हुई है या जहरीली शराब पीने से।
अब तक 9 मौत
Published on:
15 Oct 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
