6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

उज्जैन

दुनिया में चाहे जहां रहो…मोबाइल से घर के बिजली-पंखे कर सकते हैं ऑफ

सिटी ट्रेंड : होटल्स के बाद अब घरों मेें स्मार्टहोम ऑटोमेशन का क्रेज बढ़ा, युवा और प्रोफेशनल्स में डिमांड

Google source verification

मुकेश मालावत
उज्जैन. घरों में तकनीकी सुरक्षा उपायों के बाद अब घरों में स्मार्ट होम ऑटोमेशन की ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अब तक बड़ी होटल्स में ही आपने देखा होगा कि मोबाइल से इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स, पंखे, ट्यूबलाइट्स, एलइडी आदि ऑन-ऑफ कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के चलते यह तकनीक अब घरों तक पहुंच रही है। इसमें दुनियां में कहीं भी रहो, घर के बिजली-पंखे अपने मोबाइल से ही ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इतना ही यह तकनीक और भी सुविधा दे रही है। मोबाइल के साथ रिमोट और एलेक्सा, गूगल होम मिनी से भी आपरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ ऑटोमेशन किट और इंटरनेट। इसकी शुरुआत 7-8 हजार रुपए से हो जाती है।
ऐप से संचालित होता ऑटोमेशन सिस्टम
स्मार्ट होम ऑटोमेशन एक्सपर्ट अरुण भोपाले का कहना है, किसी भी घरेलू बोर्ड पर स्मार्टहोम डिवाइस लगा सकते हैं, जो इंटरनेट से काम करेगा। स्मार्टहोम डिवाइस मेें 4, 8 और 12 के पाइंट की सुविधा मिलती है, जिसमें एक पाइंट पंखे के लिए होता है। डिवाइस को बोर्ड में लगाने के बाद प्ले स्टोर से स्मार्ट होम्ज ऐप इंस्टाल करना होता है। ऐप इंस्टाल होने के बाद मोबाइल या रिमोट से सुविधा का लाभ ले सकते है।
विपरीत स्थिति में भी सहायक
कई बार लाइट खराब होने पर उपकरण जलने के साथ करंट फैलने की आशंका रहती है। इसके चलते लोग इलेक्ट्रिक बोर्ड के स्विचेस का उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस तकनीक के उपयोग से बगैर हाथ लगाए आए इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इससे बिजली के झटके से भी बचा जा सकता है।
घर के बाहर कहीं से कर सकते हैं ऑपरेट
अगर गलती से बिजली उपकरण चालू रह गए और आप बाहर निकल गए तो घबराने की जरूरत नहीं है। घर के बाहर कहीं से भी कितनी भी दूरी से मोबाइल से इस डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं। मोबाइल में बकायदा यह दिखेगा कि कौन-सा स्विच चालू है और कौन-सा बंद।