
एक्स-रे फिल्म नहीं, कागज पर निकाल प्रिंट हो रहा इलाज
उज्जैन. पिछले डेढ़ माह से जिला अस्पताल व माधवनगर के रेडियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में एक्स-रे फिल्म खत्म हो जाने की वजह से लोगों के एक्स-रे नहीं हो पा रहे थे। जरूरी एक्स-रे के लिए विभाग ने कागज पर प्रिंट देकर रिपोर्ट देना शुरूकर दी थी। अस्पताल प्रशासन का कहना था कि कईं बार इसके लिए रिमांइडर भेजा गया परंतु अब तक फिल्म नहीं आई है। अब एक बार और सीएस ने स्वास्थ्य विभाग को ३ लाख रुपए की एक्स-रे फिल्म का ऑर्डर दिया है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने मंजूर कर जल्द ही एक्स रे फिल्म भेजने को कहा है। जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह फिल्म अगले सप्ताह जिला अस्पताल पहुंच जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. राजू निदारिया ने बताया कि ३ लाख रुपए से अधिक की एक्स रे फिल्म मंगवाई गई है ऐसे में अगले ६ माह तक स्टॉक रहेगा। जिससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी।
जिला अस्पताल में एक्स-रे के लिए भी लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। अस्पताल में हाईटेक मशीन लग गई, लेकिन एक्स-रे फिल्म की समस्या हमेशा बनी रहती है। इसी के साथ फिल्म काफी बढ़ी होती है। इस पर एक साथ चार लोगों के एक्स-रे प्रिंट होते है। ऐसे में अस्पताल में जब तक पर्याप्त संख्या में एक्स-रे प्रिंट के लिए नही पहुंचते है। तब तक पिं्रट का काम शुरू नहीं होता है। इस कारण से मरीजों को एक्स-रे वितरण करने का समय निर्धारित कर दिया गया। कई बार लोगों को घंटो तक एक्स-रे के लिए इंतजार करना पड़ता है।
कागज पर एक्स-रे नया तरीका
जिला अस्पताल के रेडियोलालिस्ट विभाग ने कागज पर एक्स रे प्रिंट देना शुरू किया है। कागज पर एक्स रे देखकर डॉक्टर भी बीमारों का उपचार कर रहे हैंं। विभाग का कहना है कि जिन्ह मरीजों को खांसी या अन्य बीमारी के लिए छाती की एक्से रे जांच होती है वह आसानी से कागज पर दिखाई दे जाती है।
Published on:
24 Dec 2017 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
