
भस्म आरती में दिया जाएगा नि:शुल्क प्रवेश
उज्जैन. महाकाल मंदिर में भक्तों को एक बड़ी सुविधा दी जा रही है। बाबा महाकाल की भस्म आरती में भक्तों को अब नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि ये सुविधा केवल उज्जैनवासियों के लिए ही है। उज्जैन के लोगों को सप्ताह में एक बार ऐसी सुविधा दी जाएगी। मंदिर प्रशासन इसके लिए तैयारी कर रहा है।
तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में अब शहरवासियों को नि:शुल्क शामिल होने का अवसर - महाकाल ज्योतिर्लिंग की सबसे पहले भस्म आरती की जाती है। प्रतिदिन तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में अब शहरवासियों को नि:शुल्क शामिल होने का अवसर मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए महापौर मुकेश टटवाल व सांसद अनिल फिरोजिया ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से सप्ताह में एक दिन निश्चित किए जाने को कहा है। नगर के लोगों को बाबा की इस विशेष आरती में शामिल होने का अवसर जल्द ही मिल सकेगा।
उज्जैन निवासियों को श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुगम दर्शन कराने की सुविधा - श्री महाकालेश्वर मंदिर में शहरवासियों के सुगम दर्शन कराने की सुविधा देने की मांग लंबे अर्से से उठ रही है। सांसद अनिल फिरोजिया ने पिछले दिनों ने बैठक में उज्जैनवासियों के लिए अलग से दर्शन की सुविधा का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उज्जैन निवासियों को श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुगम दर्शन कराने की सुविधा देने को कहा था।
सप्ताह में एक दिन शहरवासियों को नि:शुल्क भस्मारती प्रवेश— सांसद ने कलेक्टर को इस व्यवस्था को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि जुलाई माह के अंत में सुगम दर्शन की व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी। महापौर टटवाल ने बताया सुगम दर्शन के साथ सप्ताह में एक दिन शहरवासियों को नि:शुल्क भस्मारती प्रवेश करवाने के लिए भी कहा है।
Published on:
22 May 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
