
ऑफिस कम फ्लैट, किचन और रेस्ट रूम
उज्जैन. उज्जैन विकास प्राधिकरण ने शहर में पहला ऐसा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया है, जिसमें दुकानों के साथ ऑफिस कम फ्लैट बनाए हैं। करीब 830 वर्गफीट में बने फ्लैट में ऑफिस के साथ किचन, शौचालय व रेस्ट रूम की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे करीब 30 फ्लैट बनाए गए हैं। वहीं कॉम्प्लेक्स में 392 वर्ग फीट की 20 दुकानें भी बनाई गई। इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण दिसंबर में पूर्ण हो जाएगा।
प्राधिकरण ने यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स महानंदा नगर (सर्किट हाउस के पास) करीब 22600 वर्ग फीट में बनाया गया है। तल सहित दो मंजिला कॉम्प्लेक्स में तल मंजिल पर दुकानें तो पहली व दूसरी मंजिल फ्लैट बनाए गए है। पूर्व में इस कॉम्प्लेक्स में दुकानों के ऊपर ऑफिस चैंबर बनाने की योजना थीा। बाद में इसमें परिवर्तन कर फ्लैट के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। पहली व दूसरी मंजिल पर 15-15 फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैटों को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यहां ऑफिस के साथ रहा भी जा सकता है। इसके लिए एक छोटा किचन, रेस्ट रूम के साथ शौचालय भी बनाया गया है।
दरअसल, नीचे की दो दुकानों को मिलाकर एक ऑफिस कम फ्लैट में तब्दील कर दिया गया है। इन फ्लैट की वास्तविक साइज 650 से 700 वर्गफीट के आसपास रहेगी। कॉम्प्लेक्स में 20 दुकानें बनाई गई है। इन दुकानों की 392 वर्ग फीट होकर कुछ कम ज्यादा भी है। वास्तव में जो कॉम्प्लेक्स बनाया है त्रिकोण आकार का है, लिहाजा यहां दुकानें छोटी-बडी साइज की हैं। प्राधिकरण की ओर से कॉम्प्लेक्स में दुकानों के लिए सार्वजनिक शौचालय, फ्लैट के लिए पीछे पार्किंग बनाई है। एक लिफ्ट भी लगाई जा रही है। यूडीए अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूरा हो जाएगा, इसके बाद बेचने की प्रक्रिया शुरू होगी।
दुकानें 13 से फ्लैट 22 लाख से शुरू
प्राधिकरण की ओर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बनाई गई दुकानें व फ्लैट की प्रारंभिक कीमत भी तय की है। इसमें दुकानों की कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होकर 22 लाख रुपए तक रहेगी। वहीं फ्लैट की कीमत 22 से शुरू होकर 39 लाख रुपए तक होगी। हालांकि प्राधिकरण की ओर से जब इन्हें बेचा जाएगा तब इनकी कीमतों में और अंतर आ सकता है।
सीईओ बोले- एसीपी का फ्रंट और फसाड लाइट लगाए
महानंदानगर में बनाए जा रहे कॉम्पलेक्स को बुधवार को सीईओ संदीप सोनी ने निरीक्षण भी किया। उन्होंने कॉम्पलेक्स के फ्रंट एलिवेशन में ए.सी.पी. (एल्युमिनियम कम्पोजिट पैनल) लगाने के निर्देश दिए। साथ ही यहां पर फसाड लाइट लगाने को कहा ताकि कॉम्पलेक्स की सुंदरता में और इजाफा हो जाए। सीईओ ने पार्किंग स्थल पर पौधरोपण करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Published on:
20 Oct 2022 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
