15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्रम विश्वविद्यालय : बारकोड वाली उत्तरपुस्तिकाओं के खरीदने का रास्ता साफ

परीक्षा में पुरानी कॉपी की जगह मिलेगी नई बारकोड वाली कॉपी

2 min read
Google source verification
patrika

Answer sheet,Answer Book,Vikram University,Vikram University Ujjain,bar code,

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने बारकोड वाली उत्तरपुस्तिकाओं के खरीदने का रास्ता साफ कर दिया है। कार्यपरिषद की बैठक में मुद्दा आया, इस पर चर्चा हुई। बता दें कि राजभवन ने सभी विश्वविद्यालय को बारकोड वाली उत्तरपुस्तिकाओं के उपयोग के निर्देश दिए। इसके बाद यह तैयारी शुरू हुई, लेकिन विक्रम विवि प्रशासन के पास अभी हजारों पुरानी उत्तरपुस्तिका रखी हुई है। पिछले कार्यपरिषद की बैठक में नई कॉपी से पहले पुरानी के उपयोग करने की बात तय हुई थी। इसके साथ यह भी मुद्दा आया कि सीधे उत्तरपुस्तिकाओं की खरीदी करने की जगह कागज खरीदकर कॉपी तैयार करवाई जाए। पूर्व में विश्वविद्यालय कागज मिल से कागज खरीदने के बाद कॉपी तैयार करता था। इस कारण सुरक्षा के साथ ही दाम भी काफी कम होता था।

मार्च में परीक्षा : विवि की मुख्य परीक्षा मार्च में होगी। इसमें स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इन परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई। परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया।

राज्यस्तरीय कराते स्पर्धा में जीते 16 पदक
मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन की ओर से देवास में आयोजित राज्यस्तरीय कराते स्पर्धा में उज्जैन जिले के १6 खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किए। इसमें पृथ्वीराज चौहान, मितांशी यादव ने स्वर्ण, प्रांजल कछवा, ऋतु परमार ने रजत और नेहा राठौर, योगिता राज गोस्वामी, निकिता भावसार, नमन , पुरुक्ष लोधी, हर्ष मरमट, जतीन सोनी, लक्ष जायसवाल, दीपक शर्मा, जयकिशन सोनी, विकास पाटीदार ने कांस्य पदक हासिल किए।

संवैधानिक मूल्यों का संरक्षण जरूरी
संविधान को लेकर स्कूल, कॉलेज में एक क्लास होना चाहिए, जहां कम से कम एक घंटा संविधान और अधिकार पर चर्चा हो सके। फिल्मों में अश्लील दृश्य नहीं दिखाना चाहिए। संविधान मूल्यों पर चर्चा होनी चाहिए और सिस्टम में आम जनता की भागीदारी होनी चाहिए। संविधान पर यह बातें बच्चों ने कही। यह बच्चे आज्ञा सामाजिक कल्याण समिति, उज्जैन विकास संवाद और वी द पीपुल की ओर से आयोजित परिचर्चा में भाग ले रहे थे। वी द पीपुल देश में एक कैम्पेन चला रहा है, इसकी पहल थीम थी 'सिनेमा और संविधानÓ। इस दौरान सूरजभान सिंह ठाकुर, रितिक वैष्णव, राजकुमार दोहर, मीनाक्षी मीणा, अनिल वैष्णव मौजूद थे।