18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omkareshwar Mahadev – उज्जैन में गजब का नजारा, शिवलिंग पर लिपट गए नाग देवता, फैला लिया फन

Omkareshwar Mahadev Temple Ujjain महाकाल नगरी में एक नागदेवता शिवलिंग से लिपट गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Omkareshwar Mahadev Temple Ujjain Snake on Shivling UJJAIN SHIVLING

Omkareshwar Mahadev Temple Ujjain Snake on Shivling UJJAIN SHIVLING

Omkareshwar Mahadev Temple Ujjain Snake on Shivling UJJAIN SHIVLING एमपी के उज्जैन में गजब नजारा दिखाई दिया। महाकाल नगरी में एक नागदेवता शिवलिंग से लिपट गए। नागदेव शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठ गए। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में यह घटना घटी। शिवलिंग पर बैठे नागदेवता को देखने मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ ही 84 महादेव मंदिर हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में अनूठी घटना घटी। मंदिर के शिवलिंग पर एक सर्प फन फैलाकर बैठ गया। फनवाले सर्प को लोग नाग ही कहते हैं और यही कारण है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग उमड़ पड़े।

यह भी पढ़ें : एमपी में तिरछी हो गई पांच मंजिला मल्टी, बिल्डिंग झुकते ही फिसलने लगे लोग, मची भगदड़

बारिश के कारण सर्प निकलना तो आमबात है पर यूं मंदिर में शिवलिंग से लिपटने और फन फैलाकर बैठने को कुछ लोगों ने चमत्कार करार दिया। लोगों ने इसे सुखद संयोग भी कहा और शिवलिंग से लिपटे हुए नाग देवता की पूजा-अर्चना शुरु कर दी। भक्तों ने खूब वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए।

बताते हैं कि ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में कुछ लोग दर्शन करने के लिए आए थे। जैसे ही उन्होंने अंदर का नजारा देखा तो कांप उठे। मंदिर के शिवलिंग पर एक नाग फन फैलाकर बैठा हुआ था। शिवलिंग पर लिपटे नाग की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई। मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।