24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर महाकाल भक्तों को मिलेगा ‘फलाहारी प्रसाद’, लेना होगा पास

Mahakal Temple Ujjain: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। बड़ी संख्या में शिव भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, इसलिए महाकाल अन्न क्षेत्र में भी बाबा के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Mahakal Temple Ujjain

Mahakal Temple Ujjain

Mahakal Temple Ujjain: महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए महाकाल अन्न क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। भक्तों को विभिन्न प्रकार के फलाहारी प्रसाद दिए जाएंगे। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद भक्त टोकन के जरिए नि:शुल्क फलाहारी प्रसादी का लाभ ले सकेंगे। महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को श्री महाकाल लोक वाहन पार्किंग परिसर में बने अन्न क्षेत्र में प्रसाद के रूप में भोजन पाने की सुविधा मिलती है। सीजन के आधार पर भोजन का मीनू बदलता रहता है।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। बड़ी संख्या में शिव भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, इसलिए महाकाल अन्न क्षेत्र में भी बाबा के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। अन्नक्षेत्र प्रभारी मिलिन्द्र वैद्य ने बताया कि शिवरात्रि पर अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं को फलाहारी प्रसादी दी जाएगी। सुबह फलाहारी हलवा, साबुदाने की खिचड़ी आदि का प्रसाद दिया जाएगा। शाम को आलू के चिप्स, गुड, फल आदि उपलब्ध रहेंगे। शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के दृष्टिगत अन्नक्षेत्र में भी बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

सेवारत कर्मचारियों को भी मिलेगा प्रसाद

श्रद्धालुओं के साथ ही शिवरात्रि पर मंदिर की व्यवस्था में सेवारत अधिकारी-कर्मचारी को भी फलाहारी प्रसाद दिया जाएगा। उन्हें अन्नक्षेत्र के माध्यम से ही प्रसाद पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


प्रसाद के लिए लेना होगा पास

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बाहर निकलने पर मंदिर परिसर में ही बने काउंटर से अन्नक्षेत्र के नि:शुल्क पास दिए जाते हैं। यह पास अन्नक्षेत्र में जमा करने पर भोजन प्रसादी की सुविधा मिलती है। शिवरात्रि पर भी यही व्यवस्था रहेगी। भक्तों को दर्शन के बाद पास लेकर अन्नक्षेत्र में जमा करवाना होगा।

पांच हजार श्रद्धालु ग्रहण करते हैं प्रसादी

अन्नक्षेत्र दो मंजिला (भूतल व पहली मंजिल) है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ समय पूर्व ही पहली मंजिल पर भी बैठक व्यवस्था शुरू कर दी गई है। शिवरात्रि पर भी यह व्यवस्था जारी रहेगी और बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु इनका लाभ ले सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में आम दिनों में सुबह से शाम तक करीब 5 हजार श्रद्धालु एक अन्न क्षेत्र में प्रसाद पाते हैं।