18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मार्च को बराबर होंगे ‘दिन’ और ‘रात’, घटेगी रहस्यमय घटना

Mp news: सूर्य को विषुवत रेखा पर लंबवत होने के कारण दिन और रात बराबर-बराबर अर्थात 12-12 घंटे के होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Equal Day and Night

Equal Day and Night

Mp news: साल 2025 में सूर्य 20 मार्च को विषुवत रेखा पर लंबवत होगा। इसे वसन्त सपात कहते हैं। सूर्य को विषुवत रेखा पर लंबवत होने के कारण दिन और रात बराबर-बराबर अर्थात 12-12 घंटे के होंगे। सायन गणना के अनुसार 20 मार्च को दोपहर 3:30 बजे सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा और सूर्य की उत्तरी गोलार्ध में स्थिति (क्रान्ति) शून्य अंश, 11 कला उत्तर रहेगी।

21 जून तक रहेगा क्रम

सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश के कारण दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे तथा रात छोटी होगी। यह क्रम 21 जून तक रहेगा। सूर्य की किरणों की तीव्रता के कारण ग्रीष्म ऋतु का प्रारभ होता है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि वेधशाला में 20 मार्च की घटना को शंकु यन्त्र तथा नाड़ी वलय यन्त्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। 20 मार्च को शंकु की छाया पूरे दिन सीधी रेखा (विषुवत रेखा) पर गमन करती हुई दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र 'पश्चिमी विक्षोभ', 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

20 मार्च के पूर्व नाड़ी वलय यन्त्र के दक्षिणी गोल भाग (24 सितबर से 19 मार्च तक) पर धूप थी। 20 मार्च को नाड़ी वलय यन्त्र के उत्तरी तथा दक्षिणी किसी गोल भाग पर धूप नही होगी तथा 21 मार्च से अगले छ: माह (22 सितबर तक) नाड़ी वलय यन्त्र के उत्तरी गोल पर धूप रहेगी। इस प्रकार सूर्य के गोलार्ध परिवर्तन को हम नाड़ी वलय यन्त्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देख सकते है। 20 मार्च को जीवाजी वेधशाला में इस खगोलीय घटना देखी जा सकेगी।