
एमपी में खुलेगी खुली जेल, परिवार के साथ क्वार्टर में रहेंगे कैदी
उज्जैन. अब तक आपने ऐसी जेल सुनी या देखी होगी, जिसमें कैदी सलाखों के पीछे रहते हैं, लेकिन अब मध्यप्रदेश में ऐसी जेल बनने जा रही है, जो खुली जेल होगी, यानी इसमें कैदियों को सलाखों के पीछे नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि वे परिवार के साथ जेल के अंदर बने क्वार्टर में रह सकेंगे, लेकिन शासन की इस योजना का लाभ उन्हीं बंदियों को मिलेगा, जिनका अचारण अच्छा है।
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में अब अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को बैराक के बजाय क्वॉर्टर में रखने का रास्ता साफ हो गया है। करीब दो सालों से खुली जेल की मंजूरी के इंतजार के बाद 16 फरवरी को इसका भूमि पूजन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जेल प्रशासन ने शुरू कर दी अब जल्द ही यहां 20 कैदियों के लिए खुली जेल का निर्माण होगा। जिसमें अच्छे व्यवहार वाले कैदी पत्नी बच्चे और माता पिता के साथ रह सकेंगे, यही नहीं इन कैदियों को बाहर मजदूरी पर जाने का भी मौका मिलेगा।
यह कैदियों के लिए नवाचर
भैरवगढ़ जेल में कैदियों को लेकर नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत संभाग की पहली खुली जेल बनाई जा रही है। भैरवगढ़ जेल के समीप ही खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास जेल प्रशासन की करीब 10-15 एकड़ जमीन है। जिस पर खुली जेल के लिए पीडब्ल्यूडी की पीआइयू विंग द्वारा एस्टिमेट बनाया है। गुरुवार को पीआइयू के अधिकारियों सहित जेल अधीक्षक उषाराज ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के साथ बैठक कर भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया है। 15 या 16 फरवरी को भूमि पूजन की तारीख तय हुई है जिसमें 16 को भूमि पूजन होना तय माना जा रहा है।
ये कैदी रह पाएंगे खुली जेल में
जिस कैदी की दो तिहाई सजा पूरी हो चुकी हो। जेल में कैदी का व्यवहार बेहतर हो। कैदी का अपराध गंभीर श्रेणी का न हो। छोटे अपराध और कम सजा पाए कैदी हो। कैदी के साथ उनका परिवार भी रहने को इच्छुक तब ही यह संभव हो सकेगा।
100 क्वार्टर बनाने की योजना
खुली जेल के लिए जेल प्रशासन की ओर से 100 क्वॉर्टर बनाने की योजना है। फिलहाल प्रांरभिक चरण में 20 क्वॉर्टर को लेकर ही प्रस्ताव बनाया गया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि इतने सारे क्वॉर्टर बनाने में एक बड़ी राशि की जरूरत होगी। वहीं कम क्वॉर्टर बनाने के बाद इसमें रहने वाले कैदियों की सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर अनुभव भी हो सकेगा।
3 करोड का प्रोजेक्ट, 20 क्वार्टर
खुली जेल के निर्माण के लिए पहले चरण में करीब 20 क्वॉर्टर का कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। जिसके लिए 3 करोड रुपए का प्रेाजेक्ट तैयार किया है। पहले चरण में एक करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कैदी परिवार सहित इन्हीं खुली जेल में रहेंगे।
भैरवगढ़ जेल के पास ही खुली जेल बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लि फिलहाल 20 क्वॉर्टर बनाए जा रहे हैं। भूमिपूजन की तारीख 15 या 16 हो सकती है। इसको लेकर कलेक्टर के साथ बैठक कर तय कर रहे हैं।
- उषा राजे, जेल अधीक्षक, केंद्रीय भैरवगढ़ जेल
Published on:
11 Feb 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
