
रफाल सौंदे को लेकर सड़क पर कांग्रेसी, बारिश में किया ऐसा प्रदर्शन
उज्जैन. रफाल सौदे को लेकर केंद्र सरकार का विरोध जारी है। मामले में भारत सरकार द्वारा रिलायंस का नाम देने की बात सामने आने पर यूथ कांग्रेस ने शनिवार शाम फिर प्रदर्शन किया। बारिश के दौरान ही शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा के साथ प्रियदर्शनी चौराहे पर युवा कांग्रेसी जमा हुए सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। शर्मा ने बताया कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने रफाल सौदे में भारत सरकार द्वारा ही अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी का नाम प्रस्तावित किया था। शर्मा ने आरोप लगाया कि इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री ने पद का दुरुपयोग करके अंबानी की निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान अमन बोरासी, योगेश टटवाल, राहुल राठौर, पीयूष चंदेल, गोलू प्रजापत, राहुल भाटिया, अक्षय सिंह, सौरभ बैरवा, सौरभ गूगले, अंकित सांडिया, लकी बंसल, जयेश चौहान मौजूद थे।
कांग्रेस का कहना है एक लाख तीस हजार करोड के राफेल घोटाले को लेकर देशभर में आज युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसमें उज्जैन देवासगेट पर युवा कांग्रेस जिला उज्जैन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का नारेबाजी कर पुतला जलाया व भ्रष्ट सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
कांग्रेस का कहना है फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान से ने फ्रांसिसि न्यूज वेबसाईड को दिये गये एक इन्टरव्यू में कहा कि राफेल सौदे के लिए ऑफसेट पार्टनर के रुप में उन्होंने डिफेन्स यानि अनिल अम्बानी को नहीं चुना था बल्कि भारत सरकार कि ओर से ऐसा करने के लिए कहा गया था । यह इन्टरव्यू सोशल मीडिया पर वाइरल होने के कारण सम्पूर्ण विश्व में भारत कि छवि खराब हुई है । साथ ही कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के झूठ के जाल का पर्दाफाश हुआ । साफ है कि भारत सरकार ने ही रिलाइन्स को पार्टनर बनाने के लिए फ्रांस पर दबाव डाला । प्रधानमंत्री मोदी ने खुद बन्द दरवाजे के पीछे राफेल सौदे में हस्तक्षेप किया और उसे बदला जिसमें करोडों डालर कि डिल रिलाइन्स ग्रुप अनिल अम्बानी को दिलवाई ।
इस प्रदर्शन में जिला उज्जैन युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष करण मुरली मोरवाल, अरुण वर्मा, प्रदेश सचिव राकेश गिरजे, प्रदेश सचिव बबलू खिंची, संचित शर्मा, जिला महसचिव अंकित विशु यादव, जिला सचिव नागेश परमार, जितेन्द्र चौधरी, संतोष दरबार, अमन खिंची, बन्टी मालवीय, सचिन गुर्जर, सुदीप सिसौदिया, शुभम कुमारीया, बन्टी राठौर एवं जिला उज्जैन युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
Published on:
23 Sept 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
