17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : कल्पना के ‘रिफ्लेक्शन’ पर खिले ऑर्ट लवर्स के चेहरे…

चार युवा चित्रकारों ने अपनी कल्पना को कैनवास पर चेहरा देने तक सीमित न रख, उसे शहरवासियों के सामने लाए।

2 min read
Google source verification
patrika

painting,exhibition,ujjain news,canvas,Kalidas Academy,

उज्जैन. शहर के चार युवा चित्रकारों ने अपनी कल्पना को कैनवास पर चेहरा देने तक सीमित न रख, उसे शहरवासियों के सामने लाए। रिफ्लेक्शन के नाम से ग्रुप बनाकर जब उन्होंने एक्जीबिशन लगाई तो इसका प्रतिबिंब कलाप्रेमियों को आकर्षित करने वाला रहा। तीन दिन में ६०० से अधिक कलाप्रेमी एग्जीबिशन में पहुंचे और कुछ ने अच्छे दामों पर इनकी पैंटिग्स भी खरीदी।

युवा चित्रकारों के ग्रुप रिफ्लेक्शन द्वारा कालिदास अकादमी में तीन दिवसीय पैंटिंग्स एग्जीबिशन लगाई गई थी। इसमें कलाकार महक दुग्गड़, हर्षा चेतवानी, कपील सक्सेना व आदित्य यादव ने अपनी आकर्षक पैटिंग्स की प्रदर्शनी की। रीयल स्टीक, सेमी रीयलस्टीक, पॉप आर्ट, एफस्ट्रेक्ट, लैंडस्केप, स्कैच्स आदि आर्ट्स की कुल ४४ पैंटिंग्स प्रदर्शनी में शामिल की गई। शहरवासियों ने इन पैंटिंग्स की खुलकर सराहना की वहीं चार पैंटिंग्स का विक्रय भी हुआ। शहरवासियों की प्रतिक्रिया से युवा कलाकारों का उत्साह और भी बढ़ा है। मंगलवार शाम संभागायुक्त एमबी ओझा की उपस्थिति में प्रदर्शनी का समापन हुआ।

अब नए कलाकारों को देंगे मंच
चित्रकार आदित्य व्यवसाय और कपिल जॉब करते हैं। महक स्टूडेंट हैं, वहीं हर्षा गृहिणी हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के बावजूद कला की समानता के कारण चारों मिले और रिफ्लेक्शन के नाम से ग्रुप बनाया। रिफ्लेक्शन की यह दूसरी प्रदर्शनी है। इससे पूर्व वह इंदौर में एग्जीबिशन लगा चुके हैं। अपनी कला को कला प्रेमियों की सराहना मिलने के बाद इन युवाओं ने अब शहर के अन्य नए चित्रकारों को भी मंच उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। रिफ्लेक्शन द्वारा निकट भविष्य में दोबारा एग्जीबिशन इवेंट करेंगे। इसमें अपनी पैंटिंग्स के साथ ही अन्य कलाकारों की पैंटिंग्स को भी स्थान उपलब्ध कराएंगे।

क्या बोले कलाकार...

कला को प्रदर्शित करना चाहिए

हमारी कला को देखने के लिए कई विजिटर आए। काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। आगे और भी एग्जीबिशन लगाएंगे। अन्य चित्रकारों को भी अपनी कला को अवश्य प्रदर्शित करना चाहिए। - आदित्य यादव

हम और मोटिवेट हुए

जब अपनी कला को जनता के बीच रखते हैं तो बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। विजिटर्स को पैंटिंग्स काफी पसंद आई है। कुछ कलाप्रेमियों ने पैंटिंग्स खरीदी भी हैं। इससे हम और भी मोटिवेट हुए हैं। - महक दुग्गड़

दूसरों को मंच देंगे
रिफ्लेक्शन को जनता का काफी सपोर्ट मिला है। तीन दिन में ६०० से अधिक विजिटर्स आए और हमारा मनोबल बढ़ाया। आगे भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शहर के कलाकारों के लिए रिफ्लेक्शन मंच उपलब्ध कराएगा। - कपील सक्सेना

यहां ऑर्ट लवर्स ज्यादा हैंं
यह मेरी तीसरी एग्जीबिशन थी। यहां जो रिस्पोंस मिला है, उससे बता दिया कि, उज्जैन में ऑर्ट लवर्स अधिक हैं। इस प्रदर्शनी का अनुभव हमारे लिए आगे भी मार्गदर्शक रहेगा। - हर्षा चेतवानी