
Bhajan,organizing,Sindhi Samaj,Chetichand Festival,Sindhi Mela,
उज्जैन. सिंधी समाज की ओर से दो दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को सूफी गायक जतिन उदासी की भजन संध्या और सिंधी मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को पारिवारिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
चेटीचंड महोत्सव
चेटीचंड महोत्सव संयोजक महेश परियानी ने बताया कि चेटीचंड और संस्था स्थापना के रजत जयंती वर्ष होने पर सिंधी समाज की ओर से उत्सव व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। इसकी तैयारी हो चुकी है। चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत रविवार-सोमवार को कार्यक्रम होंगे। संस्था का रजत जयंती वर्ष होने के कारण आयोजन में समाजजन सिंधी मेले का आनंद लेंगे। दशहरा मैदान पर सिंधी मेले में आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। इस दौरान कई आकर्षक प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिसमें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
भजनों की प्रस्तुति
भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस के अवसर पर रविवार को दशहरा मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सूफी गायक जतिन उदासी, ज्योत्सना पहलाजानी प्रस्तुति देंगे। उज्जैन में उदासी की पहली बार प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में भगवान झूलेलाल को केक का भोग लगाया जाएगा।
आतिशबाजी होगी
दशहरा मैदान पर सिंधी मेले में दशहरे की तर्ज पर देवास एवं ग्वालियर के कलाकार आकर्षक आतिशबाजी करेंगे।
फोटो लाइक्स पर पुरस्कार
संयोजक परियानी ने बताया कि सिंधु जाग्रत समाज एवं सिंधु यूथ फेडरेशन की ओर से सिंधु मेले में फोटो पॉइंट बनाया जाएगा। यहां समाजजन परिवार का फोटो क्लिक कर फोटो लाइक्स पर पुरस्कार की अनोखी स्पर्धा में शमिल हो सकते हैं। मेले में क्लिक फोटो को सिंधु जाग्रत समाज एवं सिंधु यूथ फेडरेशन के फेसबुक ग्रुप अकाउंट पर 19 मार्च को टॉवर से निकलने वाली पारिवारिक शोभायात्रा में समाजजनों के शामिल होने की अपील के साथ अपने मित्रों एवं परिजनों को शेयर करें। फेसबुक पर जिस फोटो को सबसे अधिक लाइक मिलेंगें, उसे विजेता घोषित कर आकर्षक साइकिल उपहार में दी जाएगी।
पारिवारिक शोभायात्रा कल
पारिवारिक शोभायात्रा संयोजक गोपाल बलवानी ने बताया कि शोभायात्रा सुबह 9 बजे टॉवर चौक से शुरू होगी। समापन संत टेउराम घाट पर होगा। समाज के एके खत्री, शिवा कोटवानी, रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, धर्मेन्द्र खूबचंदानी, दीपचंद रोहरा, तुलसीदास राजवानी, रमेश मोटवानी, अर्जुन भीमवानी, रमेश राजपाल, डॉ.जितेन्द्र जेठवानी, चिमनदास लखानी, महेश गंगवानी, दीपक ज्ञानचंदानी, विजय भागचंदानी, श्रीकांत माखीजानी, दयाराम कुकरेजा, जवाहर कोटवाणी, रमेश गजरानी, किशन भाटिया, जयराम सोमेजा, सुरेश सनमुखानी,लालचंद आहूजा, होतचंद सेठिया, जगदीश राजवानी, पुष्पा कोटवाणी, स्वाती गजरानी, पूनम माखीजानी, हंसराज रोहरा, संजय आहूजा,सोनू खत्री, विशाल आहूजा, करण आहूजा आदि समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
Published on:
17 Mar 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
