24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डन बाबा की पॉपुलैरिटी से भड़के ये बाबा, त्रिशूल से भीड़ को खदेड़ा

दत्त अखाड़ा स्थित उनके पंडाल के आगे लंबी कतार लग रही है, लेकिन बगल के पंडाल सूने हैं। भीड़ की वजह से बुधवार दोपहर एक बाबा भड़क गए। उन्होंने त्रिशूल लेकर भीड़ को भगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Apr 15, 2016

उज्जैन.साधु-संतों के पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। भक्तों में ज्यादा क्रेज सोने से लदे गोल्डन बाबा का नजर आ रहा है। दत्त अखाड़ा स्थित उनके पंडाल के आगे लंबी कतार लग रही है, लेकिन बगल के पंडाल सूने हैं।
कुंभ 2016 की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां CLICK करें

भीड़ की वजह से बुधवार दोपहर एक बाबा भड़क गए। उन्होंने त्रिशूल लेकर भीड़ को भगाया। यह नसीहत भी दी कि यहां लाइन मत लगाओ, जाओ घर पर माता-पिता की सेवा करो। इस घटना से कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

सिंहस्थ में आठ दिन शेष हैं। श्रद्धालु उज्जैन और आस-पास के शहरों से आने लगे हैं। दत्त अखाड़ा क्षेत्र में गोल्डन बाबा को देखने के लिए बुधवार दोपहर कतार लग गई। लोगों ने वाहन दूसरे बाबाओं के पंडाल के आगे लगा दिए। दूसरे बाबा नाराज हो गए और भीड़ हटाने के लिए कहा।

(धक्का-मुक्की में बाबा भी गिर पड़े।)

कोई असर नहीं देख एक बाबा ने त्रिशूल दिखाकर भीड़ को खदेड़ दिया। कुछ उत्साही मार भी खा बैठे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी बाबाओं की नाराजगी के आगे असहाय हो गए। बाबा ने महिलाओं को कहा घर पर सास-ससुर की सेवा करने में ज्यादा मन लगाओ तो अच्छा होगा।