भीड़ की वजह से बुधवार दोपहर एक बाबा भड़क गए। उन्होंने त्रिशूल लेकर भीड़ को भगाया। यह नसीहत भी दी कि यहां लाइन मत लगाओ, जाओ घर पर माता-पिता की सेवा करो। इस घटना से कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सिंहस्थ में आठ दिन शेष हैं। श्रद्धालु उज्जैन और आस-पास के शहरों से आने लगे हैं। दत्त अखाड़ा क्षेत्र में गोल्डन बाबा को देखने के लिए बुधवार दोपहर कतार लग गई। लोगों ने वाहन दूसरे बाबाओं के पंडाल के आगे लगा दिए। दूसरे बाबा नाराज हो गए और भीड़ हटाने के लिए कहा।