अखाड़े में निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण अखाड़े के साधु-संत के ठहरने की व्यवस्था नहीं होने को लेकर सचिव गोविंदानंद ब्रह्मचारी की सहमति के बाद निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को सुबह बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई निकलने के बाद इसी दिन दोपहर 3 बजे अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। अखाड़े के लालबाबा ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।