15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“किस” बांटकर दी जाएगी पं. ओम व्यास ओम को श्रध्दांजलि

दुनियाभर में प्रसारित करने वाले हास्यदूत पं. ओम व्यास ओम की पुण्यतिथि 9 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे तरणताल स्थित पं. ओम व्यास के स्मारक पर अनूठे रूप में मनाई जाकर हास्यांजलि प्रदान की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jul 08, 2017

Pandit Om Vyas Om's death anniversary

Pandit Om Vyas Om's death anniversary

उज्जैन. शहर की ख्याति को दुनियाभर में प्रसारित करने वाले हास्यदूत पं. ओम व्यास ओम की पुण्यतिथि 9 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे तरणताल स्थित पं. ओम व्यास के स्मारक पर अनूठे रूप में मनाई जाकर हास्यांजलि प्रदान की जाएगी। ओम हास्याय नम: संस्था के संयोजक स्वामी मुस्कुराके (शैलेष व्यास) एवं पं. मुकेश जोशी ने बताया कि हास्याचार्य अलबेले कवि पं. ओम व्यास ओम की पुण्यतिथि पर हास्ययोग का कार्यक्रम कर हास्य व्यंग्य के फुहारों से आनंद की वृष्टि होगी। पुण्यतिथि के अवसर पर किस का भंडारा होगा। हास्य प्रेमियों को अमेरिकन एवं देशी स्टाइल का स्वादिष्ट किस दिया जाएगा।

हास्य-व्यंग्य से गुदगुदाएंगे
किस को सांवेर के अमेरिकन एवं देशी भुट्टे से स्वादिष्ट बनाया जाएगा। स्वस्थ संसार जिम के संयोजक प्रेमसिंह यादव ने बताया कि पुण्यतिथि अवसर पर ख्याति प्राप्त कवि अशोक भाटी, नरसिंह इनानी, सुगनचंद्र जैन, राहुल शर्मा, सुरेन्द्र सर्किट एवं अरविंद सनन हास्य व्यंग्य की रचनाओं से गुदगुदाएंगे। स्वादिष्ट किस के लिए संजय, ओजस, तेजस, कविता, रंजना व्यास, सुरेन्द्र मालवीय, अजीत पोरवाल, पूर्व सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, संदीप नागर ने हास्य प्रेमियों को आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें

image