25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित प्रदीप मिश्रा को आया गुस्सा, मंच से बोले- ‘ये ठीक नहीं सुधर जाओ’

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- ये सीहोर वाला महाराज कड़क बोलता है..छाप देना जो छापना है...

2 min read
Google source verification
ujjain.jpg

,,,,

उज्जैन. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के साथ महाकाल मंदिर के कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले व्यवहार पर नाराज होते हुए कहा है कि भक्त पैसा लगाकर कई किलोमीटर दूर से महाकाल के दर्शन करने के लिए आते हैं और उन्हें धकेला जा रहा है, इतना अभिमान ठीक नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा मंच से महाकाल मंदिर के कर्मचारियों को लेकर जताई गई इस नाराजगी का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पंडित प्रदीप मिश्रा को आया गुस्सा
उज्जैन में शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान मंच से ही महाकाल मंदिर के कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की। दरअसल कथा सुनने आए भक्तों ने पंडित प्रदीप मिश्रा से महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद उन्होंने मंच से महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के लिए कहा कि लोग पैसा लगाकर हजारों किलोमीटर दूर से महाकाल मंदिर आते हैं। उन्हें दर्शन तो करने दो। किस अहंकार में जी रहे हो, जरा सी देर में तुमने कह दिया जल्दी-जल्दी बाहर निकालो, दर्शन नहीं करने देना। उसको (महाकाल) धन्यवाद दो कि उसने अपने चरणों की नौकरी दी है तुम्हें, वरना न जाने कहां-कहां ठोकर खाते रहते, कहां-कहां पड़े रहते।

यह भी पढ़ें- पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में बाउंसर-पुलिसकर्मी में मारपीट, देखें वीडियो

'अभिमान ठीक नहीं, तेरे जैसे न जाते कितने छोड़ रखे हैं'
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे कहा- इंसान के भीतर अभिमान नहीं आना चाहिए कि मैं महाकाल के दर्शन करवा सकता हूं। ये जान लो कि तुम्हारी किस्मत अच्छी है नहीं तो महाकाल ने तुम्हारे जैसे न जाने कितने झारखंड के जंगल में छोड़ रखे हैं जो रोजाना गोलियां झेल रहे हैं और एक तुम हो जो महाकाल का जयघोष नहीं झेल पा रहे हो। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ये सीहोर वाला महाराज कड़क बोलता है। जो छापना है छापो, छापने वाला कितना भी छापे, आग लगे बस्ती में और अपन रहो मस्ती में।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा