15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में पंडि़त प्रदीप मिश्रा की कथा, रूद्राक्ष वितरण को लेकर समिति का बड़ा फैसला

पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा 4 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस दौरान सीहोर जैसा घटनाक्रम नहीं हो जाए, इस कारण आयोजन समिति ने रूद्राक्ष वितरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
उज्जैन में पंडि़त प्रदीप मिश्रा की कथा, रूद्राक्ष वितरण को लेकर समिति का बड़ा फैसला

उज्जैन में पंडि़त प्रदीप मिश्रा की कथा, रूद्राक्ष वितरण को लेकर समिति का बड़ा फैसला

उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा 4 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। कथा सुनने के लिए देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इस दौरान सीहोर जैसा घटनाक्रम नहीं हो जाए, इस कारण आयोजन समिति ने रूद्राक्ष वितरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ताकि उज्जैन में आयोजित होने वाली कथा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जानकारी के अनुसार सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में होने जा रही है। पं. मिश्रा की यह कथा मुल्लापुरा बडऩगर रोड के आनंद अखाड़े के सामने खाली स्थान में प्रस्तावित है। यहां आयोजन समिति द्वारा विशाल पांडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है।

रूद्राक्ष वितरण को लेकर बड़ा फैसला
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं सागर शुक्ला ने बताया भागवत कथा के दौरान उज्जैन में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा। भागवत कथा के दौरान पार्किंग, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने समिति के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। आयोजन समिति के सदस्यों से कहा गया कि वे संपूर्ण आयोजन का प्रजेंटेशन तैयार कर, जिसमें नक्शे, लोकेशन आदि सुस्पष्ट हों, पुलिस एवं प्रशासन को उपलब्ध कराएं। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाया एवं शौचालय की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाए। बैठक में निगमायुक्त रोशन सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी अभिषेक आनंद, डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, पुलिस उप अधीक्षक एसपीएस राठौर, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान

सीहोर में फैल गई थी अव्यवस्था
आपको बतादें कि पिछले माह पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कुबेरेश्वर धाम सीहोर में रूद्राक्ष वितरण महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पहले दिन ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु रूद्राक्ष लेने पहुंच गए थे, इस कारण क्षमता से अधिक लोग आने के कारण सीहोर में अव्यवस्था फैल गई थी और सडक़ों पर भी लंबा जाम लग गया था, यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को भी खाने,पीने और ठहरने तक विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, ऐसी किसी समस्या का सामना उज्जैन में श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़े, इसलिए समिति द्वारा रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया है।