
प्लेटफॉर्म पर हादसा : चलती ट्रेन से उतरते समय यात्री का बिगड़ा संतुलन, TC ने जान पर खेलकर बचाया
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की गलत गाड़ी में बैठने का पता उस समय चला जब वो गलत ट्रेन में बैठ गया और ट्रेन स्टेशन से चल पड़ी। जल्दबाजी में उतरते समय यात्री का संतुलन बिगड़ा तो वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच वाले हिस्से में फंसते-फंसते बचा। घटना के समय वहां मौजूद टिकट निरीक्षक ने समय रहते आगे दौड़कर यात्री का हाथ पकड़कर उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
बताया जा रहा है कि, ये घटना 26 अक्टूबर दोपहर उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की है। ये घटना भले ही दो दिन पुरानी है, लेकिन अब घटना का वीडियो सामने आने पर यात्री की गलती और टिकट निरीक्षक की सूझबूझ से किसी की जान बचाने को लेकर खासा चर्चा हो रही है।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
गौरतलब है कि, 26 अक्टूबर की दोपहर उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 से गाड़ी संख्या 12929 भोपाल के लिए रवाना हो रही थी। एक यात्री चलती गाड़ी से उतरने के प्रयास में असुंतलित हो गया। इस असंतुलन के चलते वह ट्रेन की चपेट में आने ही वाला था कि, ड्यूटी पर तैनात उप मुख्य टिकट निरीक्षक अजीत पाल ने समझदारी से यात्री को खींच लिया। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
...तो जा सकती थी यात्री की जान
टिकट निरीक्षक अजीत पाल के अनुसार, यात्री को जाना कहीं ओर था और वो गलती से दूसरी गाड़ी में बैठ गया। पता चले तब तक गाड़ी चल चुकी थी, जिसके चलते वो हड़बड़ाहट में ट्रेन से उतरने लगा। यात्री ट्रेन के डिब्बे और प्लेटफॉर्म के बीच फंसता उससे पहले ही मेरे द्वारा खींचकर उसे बचा लिया। वरना यात्री की जान जा सकती थी।
अब युवाओं को मिलेगा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन, सरकार देगी गारंटी, देखें वीडियो
Published on:
30 Oct 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
