
पुराने शहर में किराना और साइकिल की दुकानों पर खुलेआम पेट्रोल की अवैध बिक्री, बड़े हादसे की आशंका
उज्जैन. पुराने शहर के कई क्षेत्र बड़े हादसे की आशंका के बीच घीरे हैं। यह ऐसे क्षेत्र हैं पेट्रोल का अवैध रूप से भंडारण और विक्रय हो रहा है। ऐसे में सुविधा के नाम पर कुछ लोगों ने चंद रुपयों के लालच अपने साथ कई जिंदगियों को भी खतरे में डाल रखा है।
पेट्रोल पंप पर वैसे तो बोतल में पेट्रोल देने तक पर प्रतिबंध है लेकिन इसके विपरित शहर में कई जगह घर-दुकानों में ही अवैध पेट्रोल सेंटर चल रहे हैं। कहीं किराना, कहीं पान की दुकान तो कहीं साइकिल सर्विसिंग की दुकान पर खुलेआम पेट्रोल बैचा जा रहा है। इन दुकानों पर प्रति लीटर ३०-४० रुपए अधिक कीमत में आसानी से कोई भी पेट्रोल ले सकता है। प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने ेसे अवैध धंधा करने वाले बेखोफ हैं और खतरों के स्पॉट बढ़ते जा रहे हैं।
घर-दुकान में कर रखा बड़ा स्टॉक
सूत्रों के अनुसार पेट्रोल के ऐसे हर अवैध अड्डे पर एक दिन में बड़ी आसानी से ८-१० लीटर पेट्रोल बिक जाता है। ऐसे में यह पेट्रोल के यह अवैध विक्रेता बड़ी मात्रा में अपनी दुकान या घर में एक समय में ३०-४० लीटर तक पेट्रोल का स्टॉक करके रखते हैं। इतनी मात्रा में खुला पेट्रोल किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यदि कभी आगजनी की घटना हुई तो आसपास के मकान-दुकान भी चपेट में आ सकते हैं।
खुलेआम विक्रय लेकिन कार्रवाई नहीं
शहर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में ही एक दर्जन से अधिक दुकान-मकानों में पेट्रोल की अवैध बिक्री हो रही है। कुछ दुकानों पर तो प्रचार के लिए पेट्रोल से भरी बोतले तक बाहर टांग के रखी जाती है। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अब तक जोखीम भरे पेट्रोल के अवैध अड्डों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
यहां हैं पेट्रोल के अवैध अड्डे
- पीपलीनाका-ऋणमुक्तेश्वर मार्ग स्थित एक गुमटी पर।
- अंकपात रोड स्थित बर्तन व अन्य दुकानों पर।
-मिर्जानईम बेग मार्ग स्थित साइकिल सर्विसिंग की एक दुकान पर ।
- हरसिद्धी पाल के नजदीक गली में साइकिल सर्विसिंग की एक दुकान पर।
- महाकाल घाटी क्षेत्र में सेलुन की दुकान व अन्य जगह।
- गऊघाट रोड पर चिंतामण ब्रिज के नजदीक।
- दानीगेट चौराहे पर।
- पानदरीबा क्षेत्र में।
- उर्दुपुरा क्षेत्र में।
- जुनासोमवारिया मार्ग की एक दुकान पर।
इनका कहना
पेट्रोल पंप के अतिक्ति अन्य जगह से पेट्रोल-डीजल का विक्रय नहीं किया जा सकता है। इनका खुला विक्रय प्रतिबंधित है। जन सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अनुचित है। अभियान चलाकर इस प्रकार के अवैध विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-एमएल मारू, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक
Published on:
22 Jun 2022 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
