20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी आएंगे उज्जैन, इस तारीख तक पूरा होगा महाकाल कॉरिडोर का काम?

पीएम मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट है राज्य सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रख रहे हैं उज्जैन पर नजर...।

less than 1 minute read
Google source verification
pm1.jpg

उज्जैन। महाकाल कॉरिडोर का कार्य 20 मई तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी आनंद शर्मा ने कार्य की प्रगति को अपेक्षित नहीं बताते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए हर संभव प्रयास करने का कहा है। जून मध्य में प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण प्रस्तावित है। इससे पूर्व 21 मई को मुख्यमंत्री चौहान शहर पहुंच कॉरिडोर निर्माण का जायजा लेंगे। कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस कर 20 मई तक कार्य पूर्ण करने को कहा था। मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व रविवार को उनके ओएसडी आनंद शर्मा ने शहर पहुंच महाकाल कॉरिडोर के प्रचिलत कार्यों का निरीक्षण किया। वे करीब चार घंटे यहां रहे और कार्यों की जानकारी ली।

कलेक्टर आशीषसिंह, स्मार्ट सिटी सीइओ आशीष पाठक व अन्य अधिकारी शर्मा के निरीक्षण में शामिल रहे। शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संदर्भ में ही उन्होंने महाकाल कॉरिडोर कार्य का निरीक्षण किया है। उनके अनुसार अभी काफी फिनिशिंग वर्क बचा हुआ है, जिसे जल्द पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा तय डेड लाइन तक अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।

दुकानों में भी कला-संस्कृति की झलक

करीब 900 मीटर के महाकाल कॉरिडोर में शिव गाथा का तो बेहतर खूबसूरती से वर्णन किया ही गया है, यहां की दुकानें तक भारतीय कला-संस्कृति की झलक दिखा रही हैं। फेसिलिटी सेंटर के नजदीक बनी कुछ दुकानों पर कलाकारों द्वारा मांडने बनाकर इन्हें ट्रेडिशनल लुक दिया जा रहा है।