
suspension,assault,information,police,complaint,Incident,District Hospital,
उज्जैन. निजातपुरा के पास रविवार रात घर जा रहे दो युवकों को पुलिसकर्मी ने अकारण पीट दिया और जीवाजीगंज थाने में बंद कर दिया। इस दौरान उन्हें जमकर पीटा गया। घटना की सूचना दोनों युवक के परिजनों को मिली तो उन्होंने थाने में जाकर आपत्ति ली। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की।
इसके बाद प्रारंभिक सूचना पर एसपी सचिन अतुलकर ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए। दोनों युवकों को सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में उन्हें चोट आई है। हालांकि पुलिस थाने पर सुनवाई के लिए युवकों के परिजनों को अपने संबंधों का प्रयोग भी करना पड़ा। थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन घायल में से एक युवक के परिजन अपर आयुक्त कार्यालय में पदस्थ हैं। वहां से एसपी कार्यालय सूचना पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू हुई।
हेलावाड़ी निवासी शबाब खान और मोहम्मद फारूख रविवार रात को बाइक से घर जा रहे थे। निजातपुरा के पास उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। वह बाइक को पैदल ले जा रहे थे। इस दौरान जीवाजीगंज थाने की गाड़ी वहां से निकली। गाड़ी में चार पुलिसकर्मी थे। इसी दौरान कहासुनी होने पर दोनों युवकों को जमकर पीटा और थाने में ले जाकर बंद कर दिया। उपनिरीक्षक रूपेश ठाकुर व आरक्षक आशुतोष नागर पर मारपीट के आरोप हैं। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उन्होंने बिना कायमी बंद करने पर आपत्ति ली। थाने में काफी देर तक मामले पर विवाद चलता रहा। सुनवाई नहीं होने पर परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। रात में ही एसपी सचिन अतुलकर तक मामला पहुंचा। उन्होंने बिना कायमी थाने में बंद करने की बात पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसी के साथ पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए।
युवक बोले पेट्रोल मंगा रहे, पुलिस ने कहा गाली-गालौज
घटना के बाद दोनों पक्ष की तरफ से अपनी-अपनी बात कही गई। पिटाई के बाद युवकों का कहना है कि गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त से पेट्रोल मांगा रहे थे। फोन पर बात कर रहे थे। पुलिस गाड़ी आई और जवानों ने उतरकर मारपीट शुरू कर दी। दूसरी तरफ पुलिस जवानों का कहना था कि दोनों युवक फोन पर गाली-गलौज कर रहे थे। इस मामले में जीवाजीगंज पुलिस के अन्य कर्मी की भूमिका भी जांच हो रही है।
Published on:
08 Jan 2019 07:10 am

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
