
Ujjain,boating,thakurji,
उज्जैन .इस्कॉन मंदिर भरतपुरी में २९ अप्रैल को नृसिंह जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम होगा। वैशाख पूर्णिमा ३० अप्रैल से ६ मई तक नौका विहार उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर राधा मदनमोहन नौका विहार करेंगे। आयोजन के लिए मंदिर परिसर में विशेष कुंड का निर्माण किया गया है। इस्कॉन मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि नृसिंह जयंती पर सुबह ११ बजे भगवान का अभिषेक,दोपहर १२.३० बजे आरती होगी। भक्त दिनभर उपवास रखेंगे। वैशाख पूर्णिमा ३० अप्रैल से नौका विहार उत्सव होगा। राघव पंडित दास के अनुसार भगवान के वृंदावन में यमुना, पूरी में नरेंद्र सरोवर आदि जगह नौका विहार का उल्लेख मिलता है। इसी क्रम में भगवान के नौका विहार के लिए इस्कॉन मंदिर में नौका विहार उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए इस्कॉन मंदिर भरतपुरी में यमुना नदी के स्वरूप दृश्य निर्मित करने के लिए पानी का कुंड बनाया गया। पूजन-अर्चन के बाद कुंड में प्रमुख नदियों व तीर्थों का जल भरा जाएगा। ३० अप्रैल वैशाख मास पूर्णिमा से ६ मई तक प्रतिदिन शाम ६ से रात ९ बजे तक मंदिर में नौका विहार के अद्भुत दर्शन होंगे।
बाजार स्वच्छ रखने का संकल्प
उज्जैन. अवंतिका सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ बाजार अभियान की शुरुआत नागझिरी क्षेत्र से की गई। अभियान में दुकानदारों एवं व्यवसायियों ने स्वच्छ बाजार रखने का संकल्प लिया। संस्था सचिव प्रखर पांडे ने बताया कि अभियान के दौरान नागझिरी क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के व्यवसायियों को स्वच्छता और इसके लाभ जानकारी दी गई। इस अवसर पर वंदना गुप्ता, सुनील चौहान, जयनारायण राजपूत, वहीद लश्करी, रियाज खान, धर्मेंद्र भारती, निलेश राजोरिया उपस्थित थे
विद्यार्थियों को बांटी साइकिल
उज्जैन. जनशिक्षा केंद्र सरकारी हाईस्कूल चिंतामण जवासिया और सरकारी विद्यालय तालोद में कक्षा ६वीं तक विद्यार्थियों को शासन की तरफ से साइकिल वितरित की गई। दोनों स्कूलों में वितरण कार्यक्रम हुए। जवासिया में हुए कार्यक्रम जनपद उपाध्यक्ष रविशंकर वर्मा, उपसरपंच उमराव सिंह, बीआरसीसी सुरेंद्र पांचाल, केंद्र प्रभारी अमितोज भार्गव उपस्थित रहे। वहीं तालोद में हुए कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा, बीएसी कन्हैयालाल सोलंकी, सीताराम सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।
Published on:
26 Apr 2018 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
