17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के समर्थन में लिखा- खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तबाह हो जाएंगी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में पोस्ट डालना महंगा पड़ा, दो युवकों को शांति भंग करने के आरोप में भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification
atiqujjain.png

दो युवकों को शांति भंग करने के आरोप में भेजा जेल

उज्जैन. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस हिरासत में मौत के बाद कुछ बदमाश उनका समर्थन कर रहे हैं। इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट डाली जा रहीं हैं। उज्जैन जिले के दो युवाओं ने भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही पोस्ट डालीं हालांकि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन करना उन्हें महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है।

इसमें एक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तबाह हो जाएंगी। दूसरे युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि खतरा है शहर में बुजदिलों से, दिलेरों को धोखे से काट देते हैं कुत्ते भी शेर को। इन पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 151 में गिरफ्तार कर एसडीएम की कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

घट्टिया टीआइ विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट सामने आई थी जो शांति भंग करने के उद्देश्य से डाली गई थी। जांच में पान बिहार चौकी के लखाहेड़ा के रहने वाले नौशाद का पता चला जिसको गिरफ्तार कर धारा 151 में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

बाद में सुलिया के रहने वाले फैजान की भी पोस्ट सामने आई। इसमें अतीक के फोटो के साथ लिखा था कि खतरा है शहर में बुजदिलों से, दिलेर को धोखे से काट लेते हैं कुत्ते भी शेर को। इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा।