14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई ताजपोशी, छह साल संगठन मंत्री रहे जोशी को भाजपा ने फिर दी कमान

भाजपा ने प्रदेश के अन्य संभागों के साथ उज्जैन में भी संगठन मंत्री की नई ताजपोशी कर दी। राकेश डागोर को हटाकर पार्टी ने ग्वालियर संभाग संगठन मंत्री व पूर्णकालिक प्रचारक प्रदीप जोशी को दोबारा उज्जैन की कमान सौंपी। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 30, 2016

Pradeep Joshi again placed in command of Ujjain

Pradeep Joshi again placed in command of Ujjain

उज्जैन. भाजपा ने प्रदेश के अन्य संभागों के साथ उज्जैन में भी संगठन मंत्री की नई ताजपोशी कर दी। राकेश डागोर को हटाकर पार्टी ने ग्वालियर संभाग संगठन मंत्री व पूर्णकालिक प्रचारक प्रदीप जोशी को दोबारा उज्जैन की कमान सौंपी। वे पूर्व में छह साल इस पद पर रहकर पार्टी को मजबूती दे चुके हैं। पार्टी सूत्रों का मानना है कि डागोर के 5 साल के कार्यकाल में पार्टी में बढ़ी गुटबाजी को पाटने जोशी को फिर से भेजा है। वे हर कार्यकर्ता व नेताओं की तासीर को व्यक्तिश: जानते हैं। एक-दो दिन में वह लोकशक्ति आकर आमद देंगे।

डागोर को कमान दी थी
साल 2011 में जोशी को ग्वालियर भेजकर प्रदेश नेतृत्व में डागोर को कमान दी थी। तब गृहस्थ प्रचारकों को ये पद देने की छूट मिली थी, लेकिन अब हाल ही में पार्टी ने फिर पूर्णकालिक प्रचारकों को यह जवाबदारी देने का फैसला लिया। चूंकि जोशी उज्जैन की राजनीति को अच्छे से समझते हैं इस कारण उन्हें ये जिम्मा सौंपा गया। जोशी की घोषणा होने पर उनके कुछ कट्टर समर्थकों ने गुरुवार दोपहर फ्रीगंज लोकशक्ति कार्यालय पर पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। पार्टी का बड़ा खेमा डागोर के सुस्त व मनमाने रवैए से खफा चल रहा था। डागोर को पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा में प्रदेश महामंत्री बनाकर लूप लाइन में भेज दिया।




जोशी ने रखी थी नए भवन की नींव
जोशी साल 2005 से 2011 तक संगठन मंत्री रहे हैं। उनकी प्रेरणा से अनिल जैन कालूहेड़ा के अध्यक्षीय कार्यकाल में लोकशक्ति के नए भवन की नींव रखी गई थी। फिलहाल उज्जैन का कार्यालय प्रदेश के चुनिंदा सुविधाजनक कार्यालयों में शुमार है। जोशी का हर छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद है। वे किसी से मिलने में गुरेज नहीं करते।

...तो फिर होर्डिंग्स पर लगेगी रोक
जोशी ने अपने कार्यकाल में नेताओं के जन्मदिन, मनोनयन व अन्य अवसरों पर होर्डिंग्स लगाने की परिपाटी पर रोक लगा दी थी। ग्वालियर में भी उन्होंने यहीं किया। वे तर्क देते है की इतनी राशि नेता पार्टी के काम, पौधारोपण या किसी सामाजिक सरोकार के काम में खर्च करें। उनके आने के साथ ही नेताओं के लिए पुन: ये गाइडलाइन लागू हो सकती है।

ये भी पढ़ें

image