23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप किया

सबसे पहले उन्होंने बाबा महाकाल के किए, पूजनअर्चन कर ध्यान में बैठे, इसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण और बाद में कार्तिक मेला ग्राउंड आमसभा को संबोधित करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

,

उज्जैन. महाकाल मंदिर में बने श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंचे। अहमदाबाद से विशेष विमान के जरिए वे पहले इंदौर और वहां से एयरफोर्स के चॉपर से उज्जैन पहुंचे। यहां उनकी अगवानी प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह ने की। मंगलरवार शाम करीब 6 बजे वे महाकाल मंदिर पहुंच गए। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी थे। इसके बाद महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया और पंडितों ने पीएम मोदी को विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ गर्भ गृह में पूजन अर्चन कराया। पीएम मोदी कुछ देर ध्यान में बैठ और उन्होंने 108 बार माला से ऊं नम: शिवाय का जाप किया।
मोदी करीब 3 घंटे तक उज्जैन में रुकेंगे। उज्जैन में मंगलवार शाम 6.30 बजे 200 से अधिक संतों की मौजूदगी में वे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान शिप्रा के तट सहित शहर कई स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई गई, जिस पर मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रासरण दिखाया जाएगा। कार्तिक मेले में पीएम मोदी की आमसभा भी होगी जिसमें करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसके पहले वे इंदौर एयर पोर्ट पर पहुंचे, जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी के उज्जैन पहुंचते ही स्थानीय नेताओं की गतिविधियां तेज हो गईं। पीएम के आगमन पर उज्जैन शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महाकाल मंदिर को देश-विदेश के फूलों शृंगारित किया गया। इसके पहले सीएम शिवराजसिंह और पत्नी साधना सिंह दोपहर से ही उज्जैन में चिंतामण मंदिर सहित मां शिप्रा की पूजन-अर्चन में व्यस्त रहे। पीएम के आगमन के कारण शहर में इंदौर रोड पर आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।