22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधा अष्टमी : कृष्ण की प्रेमिका के बर्थ-डे पर इस्कॉन में काटा केक

श्रीकृष्ण की प्रेयसी राधा रानी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस्कॉन मंदिर में 11 पौंड का केक काटा गया और महाआरती का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 09, 2016

radha ashtami, birthday celebration in ujjain ISKC

radha ashtami, birthday celebration in ujjain ISKCON temple

उज्जैन. भगवान श्रीकृष्ण की प्रेयसी राधा रानी की शुक्रवार को जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जहां रहकर भगवान श्रीकृष्ण ने 64 कलाओं का ज्ञान सीखा और संसार को उन कलाओं से रूबरू कराया, ऐसे मंदिरों के शहर उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में 11 पौंड का केक काटा गया और महाआरती का आयोजन किया गया।

मंदिर के पीआरओ राघव पंडितदास ने बताया कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी की जयंती हर साल मनाई जाती है। यह परंपरा इस वर्ष भी निभाई गई। प्रभुजी के भक्तों ने मृदंग, ढोलक और झांझ-मंजीरों के साथ नृत्य किया तथा कृष्ण की प्रेमिका राधाजी की जयंती मनाई।

birthday celebration in ujjain ISKCON temple

इधर भजनों की धुन पर मनाई जयंती
श्री जगतगुरु कृपालु महाराज की कृपा पात्र यूनिट श्री ब्रज गोपिका धाम वृंदावन उज्जैन मंडल ने ब्रज गोपिका धाम आश्रम स्थित भैरवगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर भजन एवं सत्संग कर मां राधा की भगवान श्रीकृष्ण के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन के संयोजक शरद शुक्ला, कमल शर्मा, पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, बाबूलाल शर्मा, प्रकाशसिंह तोमर, दत्तात्रय येवले, शिवनारायण मीणा, राघवेंद्र तोमर, सांवतसिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image