श्री जगतगुरु कृपालु महाराज की कृपा पात्र यूनिट श्री ब्रज गोपिका धाम वृंदावन उज्जैन मंडल ने ब्रज गोपिका धाम आश्रम स्थित भैरवगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर भजन एवं सत्संग कर मां राधा की भगवान श्रीकृष्ण के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन के संयोजक शरद शुक्ला, कमल शर्मा, पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, बाबूलाल शर्मा, प्रकाशसिंह तोमर, दत्तात्रय येवले, शिवनारायण मीणा, राघवेंद्र तोमर, सांवतसिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।